Home > अवध क्षेत्र > स्कूल चलो अभियान, उन्नाव का उत्कृष्ट योगदान

स्कूल चलो अभियान, उन्नाव का उत्कृष्ट योगदान

हम सब का यही है नारा, पढ़े लिखे उन्नाव हमारा
उन्नाव। जनपद उन्नाव में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षकों द्वारा उत्कृष्ट व सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि जनपद के परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान अप्रैल माह के लिए गतिविधि कैलेंडर का हर स्तर पर पालन हो रहा है, अब तक के कार्य दिवसों में मां समूह बैठक, पुरातन छात्र रैली, शिक्षा चैपाल, पोस्टर मेकिंग, दीवारों पर स्लोगन लिखने जैसी गतिविधियों ने शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और जागरूकता फैलाई है। आज इसी क्रम में अविभावक प्रबंध समिति अभिप्रेरणा बैठक का आयोजन जनपद के प्रत्येक विद्यालय में किया गया। प्रार्थना सभी के बाद इस बैठक में प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को बुला कर उनके साथ संपूर्ण गांव के शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन, उनकी प्रतिदिन विद्यालय उपस्तिथि सुनिश्चित करने हेतु योजना पर चर्चा की गई। अविभावक प्रबंध समिति विद्यालय की विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यदि एस0एम0सी0 सदस्य सहयोग करेंगे तो विद्यालय से जुड़ी हर योजना बच्चों तक पहुंच सकेगी तथा अविभावकों की सभी समस्याओं का भी निदान हो सकेगा। बच्चों से विद्यालय के समय में घर के काम काज न लेकर उन्हें, प्रतिदिन विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी माता-पिता और परिवार के सभी सदस्यों की है। इस कार्य में विद्यालय प्रभंड समिति की महती भूमिका है। वे गांव में लगातार संपर्क कर छात्रों की उपस्तिथि सुनिश्चित कर सकते हैं तथा शत प्रतिशत नामांकन, तथा आउट ऑफ स्कूल बच्चांे को विद्यालय से जोड़ने में भी सहायता कर सकते हैं। एक प्रेरक विद्यालय को चाहिए एक प्रेरक अभिभावक समूह जनपद के सभी विद्यालयों ने इस अभिप्रेरणा बैठक में एसएमसी सदस्यों के साथ ’ स्कूल चलो अभियान’ को पूर्ण रूप में सफल बनाने का आह्वान किया। ’अभिभावक शपथ’ में सभी सदायों ने अपने घर में विद्यालय आने वाले सभी छात्रों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का संकल्प लिया। विकास खंड हसनगंज से उच्च प्राथमिक विद्यालय भानपुर, प्राथमिक विद्यालय पूरा बरौना, उच्च प्राथमिक विद्यालय भोगला कंपोजिट, प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहिनुदिनपुर, कंपोजिट कटरी पीपरखेड़ा (01से08,) उच्च प्राथमिक विद्यालय कटरी पीपरखेड़ा (1-8), प्राथमिक विद्यालय गड़सर, सिकन्दरपुर कर्ण के विद्यालयों में हुए आयोजन उल्लेखनीय रहें। आज की इस अभिप्रेरणा बैठक अवश्य ही इस अभियान को गति प्रदान कर जनपद में शिक्षा की स्तर को उत्कृष्ट करने में हम सब की सहायता करेंगी। हम सब का यही है नारा, पढ़े लिखे उन्नाव हमारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *