Home > अवध क्षेत्र > सदर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव में नेशनल हाईवे की सड़क पर हो रहा जल भराव लोगों को आवा गमन में हो रही परेशानी। पानी की रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आधी रोड जलमग्न।

सदर कोतवाली क्षेत्र उन्नाव में नेशनल हाईवे की सड़क पर हो रहा जल भराव लोगों को आवा गमन में हो रही परेशानी। पानी की रास्ता अवरुद्ध होने के कारण आधी रोड जलमग्न।

जनपद उन्नाव। सिकंदरपुर करण ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुरनरी पंचायत के अंतर्गत नेशनल हाईवे रोड पर प्लास्टिक मंडी की दुकानों के सामने ऊंचाई होने के कारण जल का बहाव हाईवे रोड पर होने के कारण लोगों को उठानी पड़ रही है आने-जाने में परेशानी बरसात में जाम का बनता है। कारण पानी की निकासी न होने के कारण प्राचीन मंदिर स्थित नेशनल हाईवे रोड पर नरी ग्राम सभा में मंदिर के अंदर तक भरा पानी जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान कई वर्षों से जल भराव को लेकर हाईवे पर जल भराव की समस्या उपजी है। आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्षों से बरसात में जल भराव की समस्या को लेकर क्षेत्रीय व गैर जनपद के लोग जनपद के लोग आने-जाने में परेशानी उठा रहे हैं क्षेत्रीय व जनपद के जिम्मेदार क्यों नहीं दे रहे ध्यान इस बात की क्षेत्र में है चर्चा। सदर कोतवाली क्षेत्र लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई वर्षों से रोड पर आधी रोड तक बरसात होने पर होता है जल भराव प्लास्टिक के दुकानों के सामने ऊंचाई होने के कारण पूरा पानी का बहाव रोड पर होता है। जल निकासी न होने के कारण पानी पूरा आधी रोड तक भरा रहता है। प्लास्टिक के दुकानदारों के द्वारा सूत्रों के मुताबिक दुकानों के सामने रोड की पटरी तक माटी का भराव ऊंचाई तक किया जाता है पानी का बहाव नहीं हो पता है। इस कारण भी आधी रोड तक पानी भरा रहता है लोगों को आने-जाने में जाम से जूझना पड़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसी तरीके से ढाबा संचालकों के ढाबा के सामने पटरी तक माटी का भराव किया जाता है रोड तक वाहन खड़े होने के कारण आए दिन जाम का कारण बनता है।
गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *