Home > अवध क्षेत्र > प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम के साथ ब्लॉक सिरोसी के ग्राम परियर, ब्लॉउन्नाुर के ग्राम नियामतपुर, गंज मुरादाबाद के बड़ी बाजार,ग्राम बरौकी में जाकर मृत्यु का ऑडिट किया

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम के साथ ब्लॉक सिरोसी के ग्राम परियर, ब्लॉउन्नाुर के ग्राम नियामतपुर, गंज मुरादाबाद के बड़ी बाजार,ग्राम बरौकी में जाकर मृत्यु का ऑडिट किया

अवध की आवाज
उन्नाव ब्यूरो गुड्डू मिश्रा

उन्नाव। कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी उन्नाव। नोडल अधिकारी डॉ विवेक गुप्ता, एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ रवि यादव, पाथ संस्था के कोऑर्डिनेटर बुंदेल सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मेडिकल टीम के साथ ब्लॉक सिरोसी के ग्राम परियर, ब्लॉउन्नाुर के ग्राम नियामतपुर, गंज मुरादाबाद के बड़ी बाजार,ग्राम बरौकी में जाकर मृत्यु का ऑडिट किया ।मृतक के परिवारजनों से उपचार के संबंध में जानकारी कर नोडल अधिकारी डॉ विवेक गुप्ता ने बताया की ग्राम परियर में लगभग 40 वर्षीय राम अवतार का उपचार प्राइवेट चिकित्सक से कराया जा रहा था, जिसको उपचार हेतु हैलट कानपुर ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हुई।
सफीपुर के ग्राम नियामतपुर में 3 वर्षीय बच्ची को मिर्गी के दौरे तथा निमोनिया होने से जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हुई।
गंज मुरादाबाद के बड़ी बाजार के 60 वर्षीय राजाराम को फेफड़े में पानी होने, टीवी रोग तथा सिवियर एनीमिया होने से मृत्यु हुई, जिसका उपचार प्राइवेट चिकित्सक के द्वारा कराया गया ।
ग्राम बरौकी के लगभग 30 वर्षीय सरोज का उपचार प्राइवेट चिकित्सक से कराया गया है, जिसकी मृत्यु सेप्टीसीमिया के कारण हुई है।
ग्राम परियर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर सरोसी की मेडिकल टीम डॉक्टर विकास यादव ,डॉ आशीष सचान, लैब असिस्टेंट नवीन शुक्ला, स्टाफ नर्स पम्मी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक रवि किशोर ,स्वीपर लल्लन तथा ग्राम की आशा के द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई की गई।
सोर्स रिडक्शन गतिविधि के दौरान 9 श्रोतो को समाप्त कराया गया। गांव में लार्वा निरोधक छिड़काव तथा 50 घरों में इंडोर स्प्रे कराया गया। टीम को बुखार के 11 रोगी मिले, जिनकी रक्त पट्टिका बनाकर मलेरिया किट से जांच की गई ।टीम के द्वारा लोगों को वेक्टर जनित रोग से बचाव के बारे में जानकारी, स्वास्थ शिक्षा देकर पंपलेट वितरित किए गए।
अवध की आवाज हिंदी दैनिक समाचार पत्र लखनऊ से प्रकाशित
गुड्डू विशाल ब्यूरो चीफ उन्नाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *