Home > अवध क्षेत्र > पत्नी की हत्या कर शव दफनाने वाले पति व चाचा गिरफ्तार

पत्नी की हत्या कर शव दफनाने वाले पति व चाचा गिरफ्तार

अवध की आवाज गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव। थाना मांखी, जनपद उन्नाव पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन पुलिस हुई सक्रिय अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मांखी पुलिस द्वारा पत्नी की हत्या कर शव को दफनाने वाले पति अनिल पुत्र पुत्तन यादव उम्र करीब 38 वर्ष नि0गण ग्राम थानागाँव थाना माखी जनपद उन्नाव व उसके चाचा रामरतन पुत्र हनुमान उम्र करीब 52 वर्ष नि0गण ग्राम थानागॉंव थाना माखी जनपद उन्नाव को मृतका की साड़ी, पेटीकोट , सिर का कंकाल एवं काले रंग की एटलस साईकिल ,जो शव को ले जाने के लिए प्रयुक्त की गयी थी तथा फावड़ा जिससे मृतका के शव को गाड़ा गया था, बरामद कर गिरफ्तार किया गयावादिनी श्रीमती सरोज पत्नी सर्वेन्द्र निवासी ग्राम कुशलीखेड़ा मजरा भौली थाना अजगैन जनपद उन्नाव द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रा0पत्र दिया गया था कि मेरी पुत्री लक्ष्मी की शादी अनिल पुत्र पुत्तन यादव के साथ हुए 01 वर्ष हो गया है । पिछले 06 महीने से मेरा दामाद अनिल व उसका परिवार मेरी पुत्री से न तो मिलने देता है न ही बात करने देता है । जिसपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जांच के आदेश दिये गये थे । जाँच उपरान्त दिनांक 21.06.2021 को मु0अ0सं0 196/21 धारा 364 भादवि बनाम अनिल आदि के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवेचना उ0नि0 श्री स्वदेश कुमार को सुपुर्द की गयी थी । प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश सिंह की कुशल अगवाई में उ0नि0 श्री स्वदेश कुमार मय हमराह फोर्स के द्वारा साक्ष्य संकलन करते हुए दिनांक 03.09.2021 को अभि0गण 1. अनिल पुत्र पुत्तन यादव उम्र करीब 38 वर्ष 2. रामरतन पुत्र हनुमान उम्र करीब 52 वर्ष नि0गण ग्राम थानागांव थाना मांखी जनपद उन्नाव को समय करीब 16.10 बजे दोस्तीनगर नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर अभि0गण द्वारा अपने किये गये अपराध को स्वीकार करते हुए बताया गया कि मुकदमा उपरोक्त की अपह्रता लक्ष्मी की दिनांक 30.01.2021 को हत्या करके शव को एक साईकिल से बोरी में ले जाकर रामरतन के खेत मे दफन कर दिया था । जब मुकदमा पंजीकृत हो गया तो पकड़े जाने के डर से शव,जो कि कंकाल में बदल चुका था,को निकालकर खेत के पास में पानी से भरी तलहटी में फेंक दिया था । अभि0गण की निशानदेही पर मृतका लक्ष्मी के कंकाल खोपड़ी व हत्या के समय पहने हुए कपडों को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है । मौके पर वादिनी श्रीमती सरोज पत्नी सर्वेन्द्र व सर्वेन्द्र पुत्र रामाश्रय नि0गण ग्राम कुशलीखेड़ा मजरा भौली थाना अजगैन उन्नाव द्वारा बरामदशुदा कपड़े को पहचाना गया कि यह मेरी बेटी लक्ष्मी के कपड़े हैं । मौके पर फील्ड यूनिट टीम , फायर सर्विस गोताखोर टीम , डॉग स्कवायड द्वारा निरीक्षण किया गया तथा नायब तहसीलदार सदर आकांक्षा दीक्षित द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी ।
अवध की आवाज आमजन की आवाज
गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ के साथ हिमांशु शुक्ला की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *