Home > अवध क्षेत्र > मंदिरो की सुरक्षा ,स्वच्छता व पवित्रता से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा -विमल द्विवेदी

मंदिरो की सुरक्षा ,स्वच्छता व पवित्रता से खिलवाड़ बर्दास्त नहीं किया जायेगा -विमल द्विवेदी

उन्नाव। हिन्दू जागरण मंच ने नगर के मंदिरों के आसपास प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी द्वारा मंच के पदाधिकारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया गया व गंदगी देख नाराजगी व्यक्त करते हुए मंदिरो के बाहर इकठ्ठा कूड़े को उठा कर नगर पालिका गेट पर रख कर जताया विरोध व लगाए नगर पालिका व जिलाप्रशासन मुर्दाबाद के नारे मंच के पदाधिकारियो से बात करने आये उपजिलाधिकारी सदर के प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका के बड़े बाबू राम समुज को विमल द्विवेदी ने कूड़े की टोकरी पकड़ा जताई नाराजगी व जिम्मेदार अधिकारियो पर योगी सरकार से कार्यवाही की मांग की इस अवसर पर विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में नगर पालिका के लापरवाही वाले रवैये पर नाराजगी व्यक्त की उन्होंने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से एक सप्ताह पूर्व ही जिला प्रशासन से उन्होंने अपील की थी कि मंदिरों के आसपास साफ सफाई एवम सुरक्षा पर प्रशासन ढिलाई न बरतें, नववर्ष व नवरात्रि के पर्व पर मंदिर में आने वाले हिन्दू श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो बहन बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गैर हिन्दू लोगों को मंदिर के आसपास दुकान लगाने व जमा होकर छींटाकशी करने से रोकने का व्यापक इंतजाम किया जाये। उन्होंने जिला प्रशासन को चेताया कि वो अपनी कार्यशैली में सुधार करें ताकि त्योहारों पर शांति व सौहार्द बना रहे और असामाजिक राष्ट्रविरोधी तत्व कोई गड़बड़ी न कर सके उन्होंने नववर्ष व नवरात्रि की बधाई सभी सनातनियों को दी। इस अवसर पर मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी, युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, नगर महामंत्री धर्मेंद्र शुक्ला ,नगर मंत्री अखिल मिश्रा, शशांक अवस्थी, अजय सिंह, रजत द्विवेदी, अमित राठौर, मनीष कुमार ,विमल तिवारी, रामू पांडे ,शुभम वर्मा, पवन अवस्थी आदि भगवा रक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *