Home > अवध क्षेत्र > महिलाओं को टेलरिंग शॉप स्थापित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण

महिलाओं को टेलरिंग शॉप स्थापित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण

उन्नाव। (सू0वि0) उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड उन्नाव द्वारा संचालित ‘टेलरिंग शॉप योजना‘ के अंतर्गत आज आजीविका मिशन की महिलाओं को टेलरिंग शॉप स्थापित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्रों का वितरण मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति द्वारा किया गया। जिला प्रबन्धक, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं वि0नि0लि0 ने बताया कि योजनान्तर्गत 20000.00 रूपये की सहायता से टेलरिंग शॉप स्थापित किया जाएगा, जिसमें 10000.00 रूपये अनुदान तथा 10000.00 रूपये ब्याज मुक्त ऋण है, जिसकी वसूली 36 मासिक किस्तों में की जाएगी। लक्ष्य के अनुरूप समूह की 25 महिलाओं को लाभ दिया गया है। प्रमाण पत्र वितरण के समय उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, जिला समाज कल्याण अधिकारी(विकास), सहायक विकास अधिकारी(स0क0) पुरवा, सफीपुर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *