Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी ने किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा सप्ताह का शुभारम्भ:

जिलाधिकारी ने किया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा सप्ताह का शुभारम्भ:

जिलाधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया बीमा कम्पनी के प्रचार वाहन को रवान
उन्नाव। शुक्रवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार द्वारा प्रधानमंतउन्नाल बीमा योजनान्तर्गत फसल बीमा सप्ताह का शुभारम्भ भारत अमृत भारत उत्सव के अन्तर्गत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विगत वर्ष खरीफ वर्ष 2020 में सर्वाधिक बीमा क्षतिपूर्ति प्राप्त करने वाले 05 किसानों दयाराम पुत्र, लल्लू निवासी ग्राम पुरौना विकास खण्ड बीघापुर, महादेव पुत्र भोला निवासी ग्राम पुरौना विकास खण्ड बीघापुर, शिवाकान्त पुत्र, प्यारे निवासी ग्राम सातन विकास खण्ड सि0कर्ण, प्रतिभा देवी पत्नी शिव कान्त निवासी ग्राम ग्राम सातन विकास खण्ड सि0कर्ण एवं ओम प्रकाश तिवारी पुत्र जगन्नाथ निवासी ग्राम नगही विकास खण्ड फतेहपुर चैरासी को सम्मानित किया। इस के साथ-साथ योजनान्तर्गत सक्रिय योगदान करने वाले बीमा कर्मी अरिदमन सिंह, जिला समन्वयक, कुलदीप ओझा, ब्लाक समन्वयक, शाखा प्रबंधक अंकुर वर्मा आई0डी0बी0आई0 बैंक शाखा शलीद एवं सी0एस0सी0 शाखा हसनगंज के प्रभारी को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने किसानों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्राकृतिक आपदा की दशा में होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बीमा योजना से जुड़े। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है तो सी0एस0सी0 में जाकर अधिसूचित क्षेत्र/फसलों का बीमा कराने के लिये धनराशि जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं ।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक ने अवगत कराया कि आगामी खरीफ मौसम के लिये फसल धान का कृषक अंश रू0 1084.42 रू0/हे0, मक्का का कृषक अंश रू0 643.46 रू0/हे0, ज्वार का कृषक अंश रू0 521.02 रू0/हे0, उर्द का कृषक अंश रू0 674.42 रू0/हे0, मूॅग का कृषक अंश 833.02 रू0/हे0, तिल का कृषक अंश 173.54 रू0/हे0, मूॅगफली का कृषक अंश 885.04 रू0/हे0 एवं अरहर का 1042.84 रू0/हे0 निर्धारित है। जिन कृषकों के किसान क्रेडिट कार्ड बने हुये है उनके खाते से स्वतः ही किश्त कट जायेगी और जिनका बीमा नहीं है और किसान क्रेडिट कार्ड है वे किसान बीमा कराने के लिये फसलवार प्रीमियम दिनांक 31.07.2021 तक जमा कर रसीद प्राप्त कर सकते है। किसान क्रेडिट कार्ड वाले किसान बीमा नहीं कराना चाहते है तो वह बैंक शाखा में जाकर 24 जुलाई तक लिखकर यह दे दंे कि वह बीमा नहीं कराना चाहते हैं तो उनके खाते से बीमा किश्त राशि नहीं कटेगी।
जिलाधिकारी ने कृषि विभाग और बीमा कम्पनी के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया कि योजनान्तर्गत सप्ताह में सभी विकास खण्डों में जाकर और न्याय पंचायत स्तर पर जाकर प्रचार वाहन/गोष्ठियों के माध्यम से योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें और अधिक-से-अधिक किसानों को योजना की जानकारी दें। दिनांक 02.07.2021 को सि0सिरोसी, बिछिया में, दिनांक 03.07.2021 को पुरवा, हिलौली में, दिनांक 04.07.2021 को नवाबगंज, असोहा, दिनांक 05.07.2021 को हसनगंज, औरास में, दिनांक 06.07.2021 को मियाॅगंज में, दिनांक 07.07.2021 को बाॅगरमऊ, गंज मुरादाबाद में, दिनांक 08.07.2021 को फतेहपुर चैरासी में, दिनांक 09.07.2021 को सि0कर्ण, सफीपुर एवं दिनांक 10.07.2021 को बीघापुर, सुमेरपुर में प्रचार वाहन जायेगा।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री दिव्यांशू पटेल ने हरी झण्डी दिखाकर बीमा कम्पनी के प्रचार वाहन को रवाना किया। बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि अरिदमन सिंह एवं चाॅदबाबू ने अवगत कराया कि दिनांक 11.07.2021 से दिनांक 16.07.2021 तक जनपद के सभी 16 विकास खण्डों में विकास खण्ड स्तीरय कैम्पों का आयोजन किया जायेगा जिसमे योजनान्तर्गत कृषकों को जागरूक हेतु साहित्य आदि का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी एवं जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों एवं अधिकारियों का स्वागत करते हुये योजना की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *