Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी के कार्यों की माननीय सांसद जी ने की प्रशंसा:

जिलाधिकारी के कार्यों की माननीय सांसद जी ने की प्रशंसा:

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में विभागवार हुई चर्चा:
जनपद में न हो बिजली, पानी व सड़क की समस्या:
शासन की योजनाएं अंतिम पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचाएं:
विभागीय अधिकारी पत्रावली को लंबित न रखें समय से करें निस्तारण:
उन्नाव। (सू0वि0) विकास भवन सभागार में मा0 सांसद जी जनपद उन्नाव, डॉ0 सच्चिदानंद हरि साक्षी जी महाराज की अध्यक्षता में जिलाधिकारी महोदय श्री रवींद्र कुमार की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माननीय सांसद जी द्वारा विकास योजनाओं की प्रगति पर विभागवार जनपद में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई और दिशा की बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्ताव के बारे में भी सूक्ष्मता से समीक्षा हुई।
माननीय सांसद जी द्वारा कहा गया कि जल निगम के अधिकारियों से अमृत योजना वाली प्राथमिकता की जिन सड़कों की रिपेयरिंग करानी है, उनमें तेजी से काम करायें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को सई नदी व लोन नदी की साफ-सफाई गुणवत्ता पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने हेतु, पर्यावरण का काम अच्छे से कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सत्य प्रकाश को समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में चिकित्सकों की उपलब्धता के साथ-साथ मरीजों की अच्छी देखभाल सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया, उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति अपात्र नहीं रहना चाहिये तथा इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि किसी भी अपात्र को लाभ न दिलाया जाए।
दिशा की बैठक में विभिन्न विभागों के बारे में चर्चा हुई। मा0 संासद जी ने कहा शासन की जितनी भी योजनायें हैं उनका लाभ आम जनमानस तक अवश्य पहुंचना चाहिये, योजना तभी सफल होगी जब अंतिम व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सकेगा। मा0 संासद जी ने कहा संबंधित अधिकारीगण अपने विभाग की योजना से संबंधित जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को मानक के अनुरूप निस्तारित करें। मा0 संासद जी ने कहा कोई भी अधिकारीगण अपने पटल पर कोई भी फाइल लंबित न रखें फाइलों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।
दिशा की बैठक में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दुग्ध विकास, सहकारिता, वन विभाग, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अभियान), सिंचाई एवं जल संसाधन (आई0डब्ल्यू0एम0पी0), रोजगार कार्यक्रम (मनरेगा), भूमि सुधार, पंचायती राज, सामुदायिक विकास, निजी लघु सिंचाई, राजकीय लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, प्रादेशिक विकास दल, खेलकूद, एलोपैथी, अस्पतालों/औषधालयों में विशिष्ट सुविधाएं, परिवार कल्याण, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, ग्रामीण स्वच्छता, ग्रामीण आवास (प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर विकास (नगरीय पेयजल योजना), अनुसूचित जाति कल्याण, पिछड़ी जाति कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, समाज कल्याण-सामान्य जाति, सेवायोजन, समाज कल्याण (वृद्धावस्था पेंशन योजना), दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला कल्याण, पुष्टाहार सहित विभिन्न विभागों पर चर्चा की गई।
मा0 सांसद जी ने कहा हर व्यक्ति को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की सुविधा अवश्य मिलनी चाहिए सरकार इसके प्रति कटिबद्ध है शासन द्वारा जो भी संचालित योजनाएं हैं वह जन जन तक पात्र व्यक्ति तक अवश्य संबंधित विभागीय अधिकारी अवश्य पहुंचाएं।
बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड-1 को सड़कों की स्थिति खराब होने पर कड़े निर्देश देते हुए कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ कराने के निर्देश दिए गए। अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड को बिहार परिसर और मोहान वाले रोड़ की स्थिति खराब होने पर उसके चैड़ीकरण व नवीनीकरण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में आदर्श ग्रामों में अब तक हुए विकास कार्यों के बारे में चर्चा की गई संबंधित को समस्त आदर्श ग्रामों की सूची बनाकर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। अजगैन मोहान वाले मार्ग की स्थिति खराब होने पर मा0 विधायक मोहान द्वारा समस्या जताई गई। बैठक में परियोजना अधिकारी डूडा को गांव-गांव में योजना से संबंधित कैंप लगवा कर पात्र व अपात्र व्यक्तियों को घोषित करने हेतु निर्देशित किया गया व कैंप में मा0 विधायक गणों को भी आमंत्रित किए जाने हेतु कहा गया। अमृत योजना के अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा शासकीय कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर उन्हें कड़े निर्देश दिए गए।
हर घर जल योजना के संबंध में संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा गया कि प्रत्येक व्यक्ति के घर में पानी की सुविधा अवश्य होनी चाहिए। मा0 सांसद ने कहा जहां भी आमजन को पानी की समस्या हो रही है वहां तत्काल व्यवस्था की जाए। क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दही चैकी वाले मार्ग की स्थिति खराब होने पर हवा पानी की शुद्धता के कड़े निर्देश दिए गए। ग्रामीण क्षेत्रों में आ रही बिजली की समस्या हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि बिजली की समस्या किसी भी दशा में न होने पाए। पानी, सड़क, बिजली तीनों जनता के लिए बुनियादी चीजें हैं इन तीनों में कटौती करना ठीक नहीं होगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनता के हित के लिए कार्य करें। आप सभी जिस भी पद पर हैं अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली-भांति करें जिससे कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न उत्पन्न हो सके।
जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की तरफ से मा0 सांसद जी को आश्वस्त किया कि दिये गये निर्देशों का ससमय शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जायेगा।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर पंकज गुप्ता, मा0 विधायक मोहान बृजेश रावत, मा0 विधायक भगवन्त नगर, आशुतोष शुक्ला, मा0 विधायक पुरवा, अनिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्याशुं पटेल, परियोजना निदेशक यशवंत कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राजदीप वर्मा समस्त सम्मानित मा0 जनप्रतिनिधि गण/सदस्य व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी गण सहित समस्त सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *