Home > अवध क्षेत्र > जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला पोषण समिति/जिला अभिसारण समिति की बैठक का आयोजन:

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ जिला पोषण समिति/जिला अभिसारण समिति की बैठक का आयोजन:

जिलाधिकारी ने दिये समय से पोषाहार वितरण कराने के निर्देश:
उन्नाव। (सू0वि0) जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुयी।
श्री आशीष शुक्ला यूनीसेफ प्रतिनिधि द्धारा दिनांक 21 मार्च 2022 से चल रहे पोषण पखवाड़ा के अन्र्तगत किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। बताया गया कि बाल विकास विभाग द्धारा बच्चों का वजन, लम्बाई आदि कर उनके पोषण श्रेणी का वर्गीकरण किया जायेगा। जल से सम्बन्धित विभागो द्धारा महिलाओं, संस्थाओं के माध्यम से जन समुदाय में जल संरक्षण एवं प्रबंधन के सम्बन्ध में कार्य किया जा रहा है। आगामी दिवसों में बच्चों/किशोरियों/गर्भवती/धात्री महिलाओं में एनिमिया की पहचान एवं रोकथाम सम्बन्धी कार्यों का सम्पादन स्वास्थ्य विभाग द्धारा किया जायेगा। यूनीसेफ प्रतिनिधि द्धारा पोषण पुर्नवास केन्द्र से सम्बन्धित प्रगति के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। जिला अधिकारी महोदय द्धारा समस्त सम्बन्धित विभागो के अधिकारियों को पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में शासन के निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने तथा प्रगति रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रेषित किये जाने के निर्देश दिये गये। एन0आर0सी0 में लक्ष्य के अनुरूप कुपोषित बच्चों की भर्ती सुनिश्चित किये जाने हेतू आर0बी0एस0के0 टीम को सक्रिय किये जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। नैफेड द्धारा बाल विकास परियोजनाओं में ड््राई राशन की समय से पूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश बैठक में उपस्थित नैफेड प्रतिनिधि को दिये गये।
जिला अधिकारी महोदय द्धारा स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से समस्त कुपोषित बच्चों की नियमित जाॅंच कराये जाने तथा उन्हे सुपोषित श्रेणी में लाये जाने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी को दिये गये। जिला अधिकारी महोदय द्धारा बैठक में उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारियों/प्रभारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समस्त लाभार्थीयों को समय से पोषाहार का वितरण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये गये, साथ ही आगामी संचारी अभियान के सम्बन्ध में प्रत्येक विभाग को शासन के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय उन्नाव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य पोषण समिति के जिला स्तरीय अधिकारी तथा समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी उपस्थित रहे।
———-

जिला सूचना कार्यालय,उन्नाव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *