Home > अवध क्षेत्र > जिला प्रशासन ने दिया इंडस्ट्री को सहयोग का आवाहन:

जिला प्रशासन ने दिया इंडस्ट्री को सहयोग का आवाहन:

अवध की आवाज आम जन की आवाज
उन्नाव | सहायक उपायुक्त उद्योग, सुश्री करुणा राय ने बताया आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला के अंतर्गत एक दिवसीय मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव आज दिनांक 25/9/ 2021 को चर्म उनत परिषद बंथर में आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद की लगभग 100 निर्यातक एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं प्रदर्शनी के अवलोकन से हुआ। उन्नाव की लगभग 15 निर्यातक इकाईयों द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया। उन्नाव से निर्यात होने वाले प्रमुख उत्पादों यथा चमड़े के उत्पाद के अंतर्गत प्रमुख औद्योगिक इकाइयों सुपर हाउस लिमिटेड, मैक्स ब्रीचेस,  अमीन इंटरनेशनल लिमिटेड, नाज एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड, हुमेरा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड इत्यादि तथा जरी जरदोजी उत्पादों के अंतर्गत शबनम शाहीन, सुनील प्रजापति ,हाशिम, राशिद असगर अली द्वारा अपने उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही साथ जनपद उन्नाव से निर्यात होने वाले अन्य प्रमुख उत्पाद जैसे आम ,चावल इत्यादि से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन संबंधित विभागों द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्री अमित कुमार संयुक्त महानिदेशक विदेश व्यापार विभाग कानपुर द्वारा निर्यातकों को प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का उल्लेख करते हुए किया गया तथा उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की विभागीय योजनाओं की जानकारी उपस्थित सभी निर्यातक एवं उद्यमियों को प्रदान की गई। तत्पश्चात जनपद उन्नाव के अग्रणी बैंक बैंक ऑफ इंडिया के जोनल अधिकारियों द्वारा निर्यातको एवं उद्यमियों को प्रदान की जा रही विभिन्न प्रकार की वित्तीय सुविधाओं संबंधी जानकारी साझा की गई। सिटी मजिस्ट्रेट चंदन पटेल ने जनपद की समस्त औद्योगिक इकाइयों को सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।तत्पश्चात उपायुक्त उद्योग करुणा राय द्वारा निर्यातकों को प्रदान की जा रही राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। इसके साथ ही श्री मुख्तार उल अमीन पूर्व अध्यक्ष चरण निर्यात परिषद द्वारा कोरोना की वैश्विक महामारी के पश्चात निर्यातकों के समक्ष उत्पन्न हुई चुनौतियों का जिक्र करते हुए वर्तमान वैश्विक व्यापार परिप्रेक्ष्य का जिक्र किया गया। उद्योग विभाग ,विदेश व्यापार विभाग एवं चर्म निर्यात परिषद के साझा नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आरके जालान उपाध्यक्ष चर्म निर्यात परिषद, ताज आलम, अशरफ परवेज, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन एके माहेश्वरी एवं जी एन मिश्रा समेत जनपद के निर्यातकों एवं उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की आशा व्यक्त की
अवध की आवाज आम जन की आवाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *