Home > अवध क्षेत्र > गंगाघाट में नगर पालिका द्वारा लगाई गई टंकियां टाय टाय फिश

गंगाघाट में नगर पालिका द्वारा लगाई गई टंकियां टाय टाय फिश

उन्नाव। उन्नाव गंगाघाट कोतवाली के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गंगाघाट ने 2017 वित्तीय वर्ष से अभी तक हर वार्ड में पानी की बड़ी बड़ी टंकी और छोटी टंकी समर्सिबल के साथ लगवाई और आज स्थितियां हो चुकी है कि टंकी तो लगी है उसमें पानी नहीं है और नली लगी है उसमें टोटी नहीं है और नगर में बहुत से पानी घर घर पहुंचाने वाले ₹10 में पानी दे रहे हैं। नगरपालिका ने जहां जहां पानी की टंकी लगवाई है वहीं पर टंकी के साथ आरो प्लांट अगर सेट कर दें तो हर वार्ड में फिल्टर पानी मिलने लगेगा और नगर पालिका परिषद अपना कोष भरने के लिए 2 से लेकर ₹5 की एक राशि का बोर्ड लगा दे कि ₹5 में 20 लीटर पानी आपको सरकार द्वारा मिलेगा अगर ऐसा कर दें तो आम जनमानस को राहत मिलेगी और जिन पानी की टंकियों पर लाखों रुपए खर्च किए गए हैं उससे भी कुछ रुपया नगर पालिका परिषद कमा ही लेगी ऐसा मुझे विश्वास है अब नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी और पालिका अध्यक्ष की नजर इन बंद पड़ी हुई टंकियों पर कब पड़ेगी या देखना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *