Home > अवध क्षेत्र > अवध की आवाज में चली खबर का हुआ असर

अवध की आवाज में चली खबर का हुआ असर

उन्नाव। जनपद उन्नाव में यूपीएसआईडीसी बंथर से लेकर शेखपुरनरी तिराहे तक रॉन्ग साइड वाहनों को चलने से लगता था जाम होते थे एक्सीडेंट आए दिन जाम लगने के कारण अवध की आवाज के पत्रकारों ने अपने न्यूज़ चैनल के माध्यम से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जनपद उन्नाव के उच्च अधिकारियों ने खबर को संज्ञान में लेते हुए नरी तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस की समय से ड्यूटी लगवा कर रॉन्ग साइड चल रहे वाहनों को हिदायत दी जा रही है क्षेत्र में इस बात की चर्चा है यदि रांग साइड वाहनों का आवागमन बंद हो गया तो जाम और एक्सीडेंट से निजात मिल जाएगा साथ ही साथ ढाबों के सामने पटरी के बाहर तक वाहनों को खड़े होने से रोका जाए मौरंग के ओवरलोड भारी वाहन रोड के किनारे खड़े होते हैं उन पर रोक लगाई जाए तो जाम और एक्सीडेंट से निजात पाया जा सकता है सूत्रों के मुताबिक एक-दो दिन से जाम से निजात मिलते देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *