Home > अवध क्षेत्र > जनपद में हुआ ऑक्सीजन केयर प्लांट का लोकार्पण:

जनपद में हुआ ऑक्सीजन केयर प्लांट का लोकार्पण:

अवध की आवाज उन्नाव ब्यूरो
उन्नाव। उन्नाव में पी०एम० केयर्स फण्ड के अन्तर्गत स्थापित पी०एस०ए० सयंत्र (आक्सीजन जनरेटर प्लान्ट) एवं सेन्ट्रल आक्सीजन पाईप लाइनउनकार्पण मुख्य अतिथि मा० सदस्य विधान परिषद, श्री अरुण पाठक जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय मा०श्री अरुण पाठक जी ने बताया कि कोरोना बीमारी के इलाज में आक्सीजन की अति आवश्यकता होती है जिससे कि भारत के यशस्वी मा०प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मा०
मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के अथक प्रयास से सभी जनपद वासियों को आक्सीजन प्लान्ट की सौगात प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस पर दी जा रही है। उन्होने कहा कि मुझे अपार खुशी है कि जन सामान्य को आक्सीजन की सुविधा मिल सकेगी। आक्सीजन प्लान्ट लगने से अब आक्सीजन की कमी नहीं होगी तथा प्रत्येक मरीज को आक्सीजन प्लान्ट के द्वारा आक्सीजन मिलती रहेगी। जिला चिकित्सालय के विकास में मैं हमेशा अस्पताल प्रशासन के साथ में हूँ जिससे कि उन्नाव की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। आदरणीय जिला अधिकारी महोदय श्री रविंद्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि अल्प समय में स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर तथा मा० अरुण पाठक जी की निधि से आक्सीजन पाइप लाइन को बिछवाय गया। इस प्रकार से पाइप लाइन द्वारा प्रत्येक वार्ड में आक्सीजन की सुविधा पहुंच सकेगी तथा उन्होंने श्री अरुण पाठक जी का आभार भी व्यक्त किया। जिला अधिकारी महोदय ने यह भी कहा कि यदि तृतीय लहर आती है तो सभी मरीजों को आक्सीजन प्लान्ट लगने से आक्सीजन की कमी नहीं होगी तथा अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रत्येक नागरिक तक पहुंच सकेगी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 1000 एल०पी०एम० का आक्सीजन प्लान्ट पी०एम० केयर फण्ड से लगाया गया है तथा सेन्ट्रल पाईप लाइन विधायक निधि से मा० अरुण पाठक जी द्वारा निर्मित कराया गया है जिससे कि 120 बिस्तर पर आक्सीजन मिल सकेगी तथा 150 के०वर०ए० का जनरेटर सेट आपदा निधि से आदरणीय जिला अधिकारी महोदय द्वारा उपलब्ध कराया गया है तथा मा० अरुण पाठक जी को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा मनीफोल्ड को दिखाया गया एवं जिला अधिकारी महोदय ने मा० पाठक जी को अवगत कराया कि विद्युत आपूर्ति न होने तथा जनरेटर भी खराब होने की स्थिति में लगभग 01 घण्टे तक मरीजो को आक्सीजन प्रदान की जा सकती है।
अवध की आवाज आम जन की आवाज गुड्डू मिश्रा ब्यूरो चीफ के साथ जिला स्वास्थ्य संवाददाता दीपक शुक्ला की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *