Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > स्वच्छता अभियान में सबसे बड़ी बाधा पाॅलीथीन

स्वच्छता अभियान में सबसे बड़ी बाधा पाॅलीथीन

डिस्पोजल कैरीबैग आदि पर जिला प्रशासन का कसा शिकंजा
अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैजाबाद | जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार, अपर जिला मजिस्ट्रेट व उप जिला मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में 8 टीमें गठित कर मा0 न्यायालय, शासन व प्रशासन के आदेश न मानने वालो पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के दिये निर्देश। 02 अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी नियुक्त किये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि पाॅलीथीन व प्लास्टिक से बनी सामग्री पर्यावरण को कर रही है सबसे ज्यादा प्रदूषित। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद की 60 दुकानों पर छापे डालकर 01 कुन्टल 66 किलो 700 ग्राम पाॅलीथीन जप्त की गई और जुर्माने के रूप में 2 लाख 11 हजार 650 रू0 की धनराशि अर्थदण्ड के रूप में वसूल किया गया और उन्हें सख्त चेतावनी दी गई यदि उनके दुकानो पर दुबारा पाॅलीथीन मिला तो वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी उप जिलाधिकारी सोहावल की रिर्पोट प्राप्त नही हो पायी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस बार तो नगरीय क्षेत्रो में निरोधात्मक कार्यवाही की गई है और इसके जद में बड़े दुकानदार आयें है शीघ्र ही छोटे दुकानदार व ठीला, गुम्टी आदि दुकानदारों पर कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन का सहयोग करें, अपने नगर व कस्बो को स्वच्छ रखें। उन्होनें जनसामान्य से भी अपील की है कि वे जब भी खरीददारी के निकले व अपने साथ कपड़े का थैला अवश्य ले जायें।
जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर विन्ध्यवासिनी राय ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रातन्तर्गत पड़ने वाले नगर क्षेत्र में 06 दुकानों पर छापे डालकर 02 किलो 100 ग्राम पाॅलीथीन जप्त करने के साथ 18000 हजार रू0 का जुर्माना वसूल किया। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री मदन चन्द दूबे की टीम ने थाना कैण्ट के नगरीय क्षेत्र में छापा डालकर 16 दुकानदारों के यहां से 3 किलो पाॅलीथीन जप्त कर 28 हजार रू0 का जुर्माना वसूल किया। अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री सोमदत्त मौर्य ने अयोध्या थाना कोतवाली अयोध्या के नगरीय क्षेत्र में 10 दुकानों पर छापा डालकर 01 किलो 280 ग्राम पाॅलीथीन जप्त कर 11000 रू0 की राशि वसूल की है।
अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था श्री पुरूषोत्तम दास गुप्ता के नेतृव्य में थाना राम जन्म भूमि नगरीय परिक्षेत्र में सभी दुकानों पर निरीक्षण कर व दुकानों से पाॅलीथीन जप्त कर 9650 रू0 जुर्माने के रूप में वसूल की गई। उप जिला मजिस्ट्रेट बीकापुर श्री वृजेन्द्र द्विवेदी ने सबसे बड़ी कार्यवाही कर कस्बा बीकापुर से 05 किलो पाॅलीथीन जप्त कर 60 हजार रू0 की धनराशि जुर्माने के रूप में वसूल की है, जिसमें से 02 दुकानदारो से 25-25 हजार रू0 और 01 दुकानदार से 10 हजार रू0 वसूला गया। उप जिलाधिकारी सदर श्री मधुसूदन नागराज हुल्गी के नेतृत्व मंे गोसाईगंज बाजार में बड़ी कार्यवाही करते हुए 12 दुकानों से 30 किलो पाॅलीथीन जप्त कर 85 हजार रू0 का अर्थदण्ड वसूला गया। उप जिलाधिकारी रूदौली श्री टीपी वर्मा ने 04 दुकानों पर छापा डालकर 01 कुन्टल 25 किलो पाॅलीथीन जप्त की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *