Home > अवध क्षेत्र > स्टेनो का 15 हजार रू0 में शस्त्र लाइसेंस दिलाने का दांवा,कानपुर डीएम कार्यालय में हो रहा भ्रष्टाचार

स्टेनो का 15 हजार रू0 में शस्त्र लाइसेंस दिलाने का दांवा,कानपुर डीएम कार्यालय में हो रहा भ्रष्टाचार

उच्चाधिकारियों व मंत्रियों से अच्छी पैठ होने के कारण स्टेनो के हौसले बुलन्द
स्टेनो के इस कारनामें से राज्य सरकार की हो रही छवि धूमिल
हरिओम
कानपुर नगर | प्रदेश की सरकार द्वारा एक ओर जहां भ्रष्टाचार को पूर्णतः समाप्त करने के बडे-बडे दांवे किये जा रहे है तो वहीं कानपुर जिलाधिकारी के स्टेनो द्वारा भ्रष्टाचार की जडो को पानी देने का काम किया जा रहा है, जिसके कारण राज्य सरकार की छवि खराब हो रही है। बताते चलें कि संसदीय चुनाव के बार ही शस्त्र लाइसेंस जारी करने की बात अधिकारी कर रहे है, वहीं राज्य सरकार की नीतियों को ताक पर रखकर कानपुर जिलाधिकारी के स्टेनो द्वारा शस्त्र लाइसेंस 15 हजार रूपये में जारी करवाने का गोरख धंधा किया जा रहा है। जिलाधिकारी के स्टेनो द्वारा नियम विरूद्ध अब तक दस शस्त्र लाइसेंस जारी करवा दिए गऐ है, जिसको लेकर कई अधिवक्ताओं में एक ओर जहां आक्रोश व्याप्त है तो कई अधिवक्ता जिलाधिकारी के स्टेनो से गोपनीय रूप से मुलाकात कर सेटिंग बनाने में लग गये है। इस सम्बंध में जानकारी करने पर कार्यालय के एक लिपिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि भईया ये स्टेट लेवल का मामला है और स्टेनो बाबू द्वारा शस्त्र लाइससें 15 हजार रू0 में जारी करवाने का ठेका लिया जा रहा हे साथ ही जिसको काम करवाना है तो वो गोपनीय रूप से काम करवा भी रहे है। उसने यह भी बताया कि स्टेनो की उच्चाधिकारियों के साथ राज्य सरकार के कई मंत्रियों से अच्छी पैठ है, जिसकी वजह से स्टेनो के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही होना मुश्किल है।
जिलाधिकारी ने कहा नही संज्ञान में है प्रकरण, की जायेगी कार्यवाही
इस पूरे मामले में जब कानपुर के जिला अधिकारी विजय विश्वास पन्त से बात की गयी तो उन्होने कहा कि प्रकार का कोई भी मामला उनके संज्ञान में बिल्कुल भी नही है और यदि स्टेनो द्वारा नियम विरूद्ध कार्य किया जा रहा है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *