Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > विश्व दिब्यांग दिवस पर संगठन के जिलाध्यक्ष ने की बैठक एसडीएम को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन ।

विश्व दिब्यांग दिवस पर संगठन के जिलाध्यक्ष ने की बैठक एसडीएम को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / आज विश्व दिब्यांग दिवस के अवसर पर कांग्रेस दिव्यांग निःशक्त प्रकोष्ठ यूनिट सीतापुर के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार मिश्रा के तत्वाधान में तहसील परिसर में एक संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी दिव्यांगों ने उपजिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार अजय कुमार राणा को देकर समस्याओं का समांधान कराए जाने की मांग की है । इस ज्ञापन में कहा गया है । सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार दिव्यांगजनों की अपेक्षा की जा रही है । दिव्यांग जनों को रोजगार गारंटी योजना व सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाय । 5 लाख रुपए तक निःशुल्क लोन प्रदान की जाय । ग्राम पंचायत / नगर पंचायत में राशन कार्ड योजना , आवास योजना , शौचालय योजना , आयुष्मान कार्ड योजना आदि में प्राथमिकता दी जाय । ग्राम पंचायत / ग्राम नगर पंचायत में होने जमीनों के होने वाले पट्टों में प्राथमिकता दी जाय । ग्राम पंचायत नगर / पंचायतों में दिव्यांग जनों को 200 यूनिट बिजली मुक्त प्रदान की जाय । वन नेसन वन पेंशन योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को 5 हजार रुपए प्रतिमांह पेंशन प्रदान की जाय । दिव्यांग अधिनियम 2016 को जमीनी स्तर पर लागू किया जाय । सभी थानों में अधिनियम का सूचना बोर्ड लगाया जाय । दिव्यांग जनों की भूमि दबंगों से मुक्त कराई जाय । इस अवसर पर विपिन कुमार , सत्यम पाल , बैजनाथ , राजकिशोर , राहुल मिश्रा , अकील , जलालुद्दीन , राजेश , बसंत लाल , शिवांगी पाल , काजल , सुमन पाल , छोटकन्ने आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *