Home > अवध क्षेत्र > विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर में किसान मंच द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना

विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर में किसान मंच द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना

धरने के दूसरे दिन तक मौके पर नहीं पहुंचा कोई जिम्मेदार अधिकारी
27 अक्टूबर को किसान मंच करेगा लखीमपुर सीतापुर मार्ग को अवरुद्ध
सीतापुर। सीतापुर जनपद के झरेखापुर उपकेंद्र से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में दशकों पुराने जर्जर तारों से की जा रही विद्युत सप्लाई के चलते आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर विगत 25 अक्टूबर से किसान मंच जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह के नेतृत्व में किसानों ने झरेखापुर विद्युत उप केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर दिया है। किसानों की मांग है कि झरेखापुर 11000 केवी जर्जर विद्युत लाइन में प्रति 40 मीटर पर पोल लगाकर नए तार लगाए जाएं वही नरसोही गांव में आबादी से होकर निकाली गई। हाई टेंशन लाइन को ककरहिया तालाब से नरसोही पुलिया तक रिप्लेस करके विद्युत लाइन माइनर के किनारे से निकाली जाए किसान मंच के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने बताया कि विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर को बिसवा खंड से जोड़ा गया है जोकि आम उपभोक्ता के लिए काफी दूरी पर है। इस उपकेंद्र को बिसवा खंड से हटाकर सीतापुर खंड से जोड़ा जाए जिला उपाध्यक्ष अंबुज श्रीवास्तव ने बताया के समस्त क्षेत्र के सार्वजनिक रास्ते आबादी क्षेत्र से निकाली गई विद्युत लाइन में सुरक्षा हेतु केबल तार या जाल लगाया जाए जिला संगठन मंत्री दिनेश शुक्ला ने कहा कि यदि प्रशासन शीघ्र ही हमारी मांगों को पूरा नहीं करता है, तो किसान संगठन सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष शोभा लोधी ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि संगठन 2 दिनों से धरने पर बैठा हुआ है अभी तक कोई भी जिम्मेदार अधिकारी धरना स्थल तक नहीं पहुंचा है। धरना स्थल पर किसान मंच के जिला कोषाध्यक्ष डॉक्टर इस्लामुद्दीन अंसारी जिला सचिव मासूम अली जिला सचिव उत्तम मौर्या राम सिंह नरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह रामगुलाम मौर्या अंकित सिंह हरीश चंद्र मौर्य प्रमोद सिंह अशोक मौर्य वीरेंद्र सिंह शिवम राकेश मौर्य गुरुप्रसाद निर्मल सिंह छत्रपाल ननकान पिंटू सहित क्षेत्र के किसान विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *