Home > अवध क्षेत्र > उड़ान नृत्य संस्था द्वारा लोक नृत्य कार्यशाला का हुआ आयोजन

उड़ान नृत्य संस्था द्वारा लोक नृत्य कार्यशाला का हुआ आयोजन

रिपोर्ट सत्य पाल सिंह

सीतापुर । सिधौली तहसील क्षेत्र के ऊंचा खेरा कला क्षेत्र में उड़ान नृत्य सेवा की ओर से हमारी लोक संस्कृत एवं लोक नृत्य को देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाने का उद्देश्य गांव गांव जाकर लोक नृत्य की कार्यकर्ताओं का आयोजन किया जा रहा है ।उड़ान संस्था को संस्थापक सरिता सिंह ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य विस्मृत होते जा रहे है । लोकगीत व लोकनृत्य को समृद्ध करें देश और प्रदेश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है । इसी श्रृंखला में ग्राम ऊंचा खेरा कार्यशाला के अंतर्गत आज अवधी लोक गीतों का लोक नृत्य के बारे में बताया गया। जिसमें करीब 40 महिलाएं और बच्चियां शामिल रही दर्दो से व्याकुल जिया, मोर हो कोई दर्द ना जाने, दशरथ के जन्मे ललनवा आदि गीतों का लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसमें गांव की बालिकाएं सोनम पुष्पा, प्रीति, रूबी, तान्या, मुस्कान आदि बालिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *