Home > अवध क्षेत्र > त्यौहारों पर शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु उपजिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश ।

त्यौहारों पर शांति ब्यवस्था कायम रखने हेतु उपजिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / आने वाले त्यौहारों को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार तहसील मिश्रित के उपजिलाधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने समस्त तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारियों को एक पत्र जारी कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है । इस पत्र में कहा गया है । कि त्यौहारों पर शांति ब्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी जरूरी प्रयास पहले ही कर लिए जाय । दीपावली के लिए पटाखे की दुकानों /गोदाम को आबादी से से दूर होना सुनिश्चित किया जाय । विस्फोटक पदार्थ पटाखों के निर्माण स्थलों की आकस्मिक प्रभावशाली चेकिंग की जाय । जन सामान्य को सामान्य पटाखा अपनाने हेतु जागरूक किया जाय । छोटी घटना लापरवाही से बड़ा रूप ले सकती है । संवाद स्थापित कर त्वरित कार्यवाही की जाय । कतिपय शरारती तत्व अनावश्यक तनाव उत्पन्न कर सकते हैं । सतर्क दृष्टि रखी जाय । महिला उत्पीड़न छेड़छाड़ की घटनाएं न होने पाए व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए कठोर कार्यवाही की जाय । खाद्य सामग्री में मिलावट खोरी की जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जाय । त्योहारों पर बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से सुनिश्चित की जाय । जहरीली शराब क्रय विक्रय पर सख्त कार्यवाही की जाय । तहसील स्तर पर भूमि विवादों का मिशन मोड पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाय । गौ तस्करों तथा अवैध बूचडखानों पर नजर रखी जाय । गौवंशों का सर्वे कराकर गौशाला में कितने तथा व्यक्तियों के पास कितने और आवारा घूम रहे कितने घूम रहे हैं । उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी / खंडविकास अधिकारी सूची तैयार करे । त्यौहारों पर शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय । उपजिलाधिकारी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को यह पत्र जारी कर कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *