Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सीएमओ ने की पत्रकारों से वार्ता

सीतापुर में कोविड-19 वैक्सीन को लेकर सीएमओ ने की पत्रकारों से वार्ता

सीतापुर | सीएमओ सीतापुर ने पत्रकारों से बातचीत में 15 जनवरी से कोविड-19 वायरस से निपटने के लिए बताया पूरा स्वास्थ्य महकमा अपना अंतिम युद्ध लड़ने जा रहा है शनिवार 16 जनवरी कोरोना से बचाव की वैक्सीन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर लांचिंग की जा रही है। जिसके बाद इस वैक्सीन को लगाने का काम शुरू हो जाएगा सीतापुर जिले के 4 स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन की लांचिंग का संजीव प्रसारण भी किया जा रहा है इसके बाद इन्हीं चार केंद्रों पर ही टीकाकरण भी किया जाएगा इस आशिक की जानकारी सीएमओ डॉ मधु गौरेला ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित मीडिया वर्कशॉप में दी इसके बाद सीएमओ ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ भी कोविड़ टीकाकरण को लेकर बैठक की उन्होंने बताया कि सीतापुर में कोविशिल्ड भी नामक वैक्सीन की 19,810 डोज और 11,45,000 सिरिंज की आपूर्ति हो चुकी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की यह वैक्सीन यह सभी मानकों पर खरी है और इसके कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक लाभार्थी को 0.5 मिली की डोज बाएं हाथ में लगाई जाएगी। इसकी दूसरी डोज 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी हरगांव और खैराबाद के अलावा अटरिया के हिन्द मेडिकल कॉलेज में वक्सीन के लांचिंग का कार्यक्रम एक प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया जाएगा और उसके बाद इन चारों केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। अन्य केंद्रों पर टीकाकरण की तिथि आगे घोषित की जाएगी, जिसके बाद शासन के निर्देशानुसार टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले चरण में 16,210 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाना है। जिनमें से 13,905 सरकारी एवं 2,305 निजी क्षेत्र के लाभार्थी हैं। इन सभी का डाटा को-विन पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है।
एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि जिले को अब तक 11,45,000 सिरिंज, 225 लीटर के 11 आईएलआर, 18 डीप फ्रीजर एवं 500 वैक्सीन कैरियर मिल चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि टीकाकरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले के सभी सीएचसी अधीक्षकों, पैरामेडिकल कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्करों को टीकाकरण का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। सभी कोल्डचेन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। वैक्सीन की सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। इस मौके पर डॉ. जयराम गौतम, डब्ल्यूएचओ की डॉ. अपूर्वा एस. चौहान, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजकुमार, डॉ. वीके त्रिपाठी, यूनीसेफ के नीतेश श्रीवास्तव, कोर के सुयोग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *