Home > अवध क्षेत्र > सरकारी धनराशि खर्च होने के बावजूद भी कस्बा मिश्रित का अंत्येष्टि स्थल पड़ा अधूरा ।

सरकारी धनराशि खर्च होने के बावजूद भी कस्बा मिश्रित का अंत्येष्टि स्थल पड़ा अधूरा ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / शव यात्रा में शामिल लोग जब अंत्येष्टि स्थल तक पहुंचते हैं । तो उनको आभास होता है । कि जिस मोह माया के चक्कर में वह पड़े हैं । वह सब यहीं रह जाएगा । नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों व्दारा धार्मिक कस्बा मिश्रित में निर्मित कराया अंत्येष्टि स्थल की सम्पूर्ण धनराशि खर्च होने के बावजूद भी आज तक अधूरा पड़ा है । आपको बता दें कि कस्बा मिश्रित में 18 वार्ड लगते है । जिनमें लग भग 50 हजार के ऊपर आवादी निवास करती है । इतनी आवादी पर कस्बा मिश्रित के नहर चौराहा पर स्थित उथई तालाब पर नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य व्दारा दिनांक 12 सितम्बर 2008 को एक मात्र अंत्येष्टि स्थल का निर्मिाण कराया गया था । इस अंत्येष्टि स्थल के अध्यक्ष शिवनरायण लाल गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष समांज सेवा परिषद , ब्यवस्थापक हरि प्रसाद वर्मा , मंत्री रामकिशोर वर्मा गांधी जी , उप मंत्री अवधेश शुक्ला को बनाया गया है । जब कि यह अंत्येष्टि स्थल इतनी बड़ी आबादी के लिए नाकाफी प्रतीत होता हैं । वहीं शासन व्दारा स्वीकृति धनराशि खर्च होने के बावजूद भी अभी तक बाउंड्रीवाल आदि का कार्य अधूरा पड़ा है । परिसर के अंदर स्नान करने हेतु लगवाया गया एक इंडियामार्का नल लोगों को मुंह चिढा रहा है । बरसात होने पर परिसर में रुकने की कोई उचित ब्यवस्था नही है । कभी साफ सफाई न होने के कारण परिसर में बड़ी बड़ी झांडिया उग आई है । जिनमे बिषैले जीव जन्तु बसेरा कर रहे है । कुल मिलाकर इस अंत्येष्टि स्थल की सभी ब्यवस्थाऐं लोगों के ऊंट के मुंह में जीरा के समान साबित हो रही है । कस्बा मिश्रित के निवासियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्शित कराते हुए इस अंत्येष्टि स्थल का कायाकल्प कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *