Home > अवध क्षेत्र > सकरन थाना क्षेत्र के दुगाना गांव में रविवार को बिजली के करंट से हुई मौतों के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर किया रोड जाम ।

सकरन थाना क्षेत्र के दुगाना गांव में रविवार को बिजली के करंट से हुई मौतों के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर किया रोड जाम ।

अवध की आवाज ब्यूरो रिपोर्ट

सकरन (सीतापुर)। सकरन के दुगाना गांव में रविवार को विजली के करंट से हुयी मौतों के मामले में दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर धरने पर बैठे ग्रामीणो ने कार्यवाही के आश्वासन पर धरना समाप्त किया। सकरन के दुगाना में बनवाये जा रहे सार्वजनिक शौचालय पर काम कर रहे दो नाबालिग बच्चों समेत तीन लोगों की हुयी मौत के मामले में सोमवार की साम करीब पांच बजे अभियुक्तों की गिरफ्तारी किये जाने की मांग करते हुये करीब पांच सौ की संख्या में ग्रामीण दुगाना गांव के पास मतुआ सकरन मार्ग जाम करके धरने पर बैठ गये। धरने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सकरन प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी मौके पर उपजिलाधिकारी लहरपुर रामदरश राम सीओ लहरपुर यादुवेन्द्र यादव के अलावा तम्बौर,लहरपुर,बिसवां,रेउसा,तालगांव,थानगांव आदि थानों की पुलिस फोर्स धरना स्थल पर पहुंच गयी। करीब डेढ घंटे तक चले धरने मे ग्रामीणों को उपजिलाधिकारी व सीओ द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिये जाने पर धरना प्रदर्शन बन्द हुआ खबर लिखे जाने तक दोनों मृतक बच्चों के शव घरों पर रखे थे। जिनका अन्तिम संस्कार सुबह करने की बात परिजन कह रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *