Home > अवध क्षेत्र > सड़क सुरक्षा नियमों की गूगल मीट के माध्यम से दी गई आनलाइन जानकारी

सड़क सुरक्षा नियमों की गूगल मीट के माध्यम से दी गई आनलाइन जानकारी

सीतापुर ।(सू0वि0) मंगलवार को परिवहन विभाग द्वारा जनपद सीतापुर में अधिकारियों/कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा नियमों की गूगल मीट के माध्यम से आनलाइन जानकारी दी गई है, जिसका विषय वाहन चालन विनियमन अधिनियम 2017 एवं मोटरयान अधिनियम 1988 में 2019 में किये गये संशोधन थे। इसी के साथ डायट खैराबाद में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सड़क का प्रयोग करने वाले चालकों/पैदल यात्रियों तथा अन्य राहगीरों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। एआरटीओ (प्रवर्तन) डा0 उदित नारायण द्वारा चालक राहगीरों के कर्तव्य, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, ट्रिपलिंग आदि महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी दी गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डी0एल0एड0 के प्रशिक्षुओं को यात्रीकर अधिकारी शैहपर किदवई द्वारा यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यातायात के नियम जानने के बाद भी हम उनका पालन नहीं करते है, जो कि अत्यन्त चिंतनीय है। यातायात के छोटे-छोटे नियम बड़े सड़क हादसों को टालने में मददगार हैं। हैलमेट, सीटबेल्ट, न लगाना सड़क हादसों में मौतों का बड़ा कारण है। एआरटीओ प्रवर्तन ने कहा कि हेलमेट, सीटबेल्ट का जुर्माना बढ़ाकर 1000/- रू0 कर दिया गया है जबकि रिफ्लेक्टर, प्रदूषण का जुर्माना बढ़ाकर 10000/-रू0 कर दिया गया है। शासन की मन्शा अधिक जुर्माना वसूलने की नहीं बल्कि जुर्माने के डर से नियमों के पालन कराने की है। यदि आप हेलमेट लगाकर चलते हैं, तो हेलमेट पर लगने वाला 1000/- रू0 का जुर्माना स्वतः ही समाप्त हो जायेगा। डायट प्राचार्य श्री मनोज कुमार अहिरवार ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिन्ता जताते हुए कहा कि यातायात नियमों को अपनी आदत में शामिल करना होगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह को माह में परिवर्तित करना इस बात का सूचक है, कि सड़क हादसों को लेकर शासन व प्रशासन गम्भीर है। कार्यशाला में सीतापुर प्रगति संस्थान के सहयोग से यातायात चिन्ह युक्त पम्फलेट, वितरित किये गये। कार्यक्रम में कोविड-19 के नियमों के पालन की जानकारी भी दी गई। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद रहे।

कल दिनांक-20.01.2021 दिन बुधवार को शहर के वैदेही वाटिका से माननीय मिश्रिख विधायक श्री राम कृष्ण भार्गव द्वारा बाइक रैली को प्रातः 09ः30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा जो कि शहर के प्रमुख मार्गों पर यातायात का संदेश प्रसारित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *