Home > अवध क्षेत्र > रैलिंग विहीन पुल राहगीरों के लिए बना मुशीबतों का कारण।

रैलिंग विहीन पुल राहगीरों के लिए बना मुशीबतों का कारण।

पहला सीतापुर । जनपद सीतापुर के ब्लॉक पहला कस्बे के सरैया स्टेशन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहला होकर निकले रास्ते पर बना रैलिंग विहीन रपटा पुल दे रहा है राहगीरों को दुर्घटना की दावत।और जनप्रतिनिधि जान कर भी अनजान ।और इसी मार्ग से ही होकर दर्जनो गांवो को जाने के लिए आवागमन जारी । और इससे पहले कई लोग पुल पर से नीचे गिरकर घायल भी हो चुके है। लेकिन फिर भी यह रैलिंग विहीन रपटा पुल अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है । इस मार्ग पर होकर जाने वाले गांव ताजपुर , सुमलीनगर , दलजीत पुर ,रमनगरा , बेलहरी ,गजोधरपुर नसीर पुर ,सहित दर्जनो गांवो का आवागमन रहता है। जिससे क्षेत्र के कई ग्रामीण वासी रमेश चंद्र जायसवाल , हनुमान प्रसाद यादव, मनोज कुमार यादव, विकास जायसवाल ,राधेलाल, धर्मेंद्र मौर्या ,राहुल मौर्या ,आदि लोगो ने रपटा पुल पर रैलिंग बनवाने की मांग प्रशासन से की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *