Home > अवध क्षेत्र > पूर्व जिला अधिकारी डा यसपाल सिंह की छठवी पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।

पूर्व जिला अधिकारी डा यसपाल सिंह की छठवी पुण्यतिथि पर गरीबों को कम्बल वितरण किया गया।

संवाददाता सत्यपाल सिंह 

सिधौली सीतापुर । आज दिनांक 07/02/2021 को पूर्व जिला अधिकारी डाॅ एस पाल सिंह सर की पूण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ विनय मोहन जी के माध्यम से उनकी यादगार में क्षेत्र के समस्त असहाय एवं गरीबों को पूण्यतिथि के अवसर पर कम्बल वितरित किए। और उन्हें बङे ही आदर एवं सम्मान से भोजन कराया गया।और विगत वर्षों की भांति विशाल हवन का कार्य क्रम भी किया। जिसमें समस्त विद्यालय परिवार के अध्यापक एवं अध्यापिकाओं सहित सभी छात्रों ने श्रद्धा पूर्ण हवन में भाग लिया। और बङे ही उत्साह एवं गर्व के साथ हवन करके डॉ एस पाल सिंह (बङे सर) जी को पुष्पांजलि अर्पित की क्षेत्रवासियों का कहना है कि डॉ एस पाल सिंह कोई मामूली इंसान नहीं थें। साहब जी तो ईश्वर तुल्य थे ।उनके नेतृत्व में तमाम गरीब छात्र एवं छात्राओं को निशुल्क शिक्षा भी प्रदान की गई। उनका कहना था क्षेत्र का कोई भी छात्र एवं छात्राएं अशिक्षित न रहे।हर व्यक्ति पढ़ लिख कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन करें। बस यही मेरी इच्छा और कामना थी। उनका सपना साकार भ
भी हुआ। क्षेत्र के समस्त छोटे से छोटे एवं बङे से बङे लोगों के दिल के करीब रहने वाले डॉ यसपाल सिंह को आज 07/02/2021 को सभी लोगों ने याद किया और उनके नाम को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया कहा इनको नहीं भूल सकते। स्वर्गीय डॉ यशपाल सिंह की पुत्र बधू एस आर के इंटर कॉलेज की प्रबंधिका डॉ डॉ सीमा मोहन की अगुवाई में उनकी प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित किए गए।इस दौरान इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक डॉ विनय मोहन, सुशीला सिंह, विजय कुमार सिंह पत्नी रचना सिंह, अजय कुमार सिंह,सिंधु सिंह, अधीश मोहन, केतन, अर्जुन, वरुण, विवेक व पोती अनुकृति, पी आर ओ बिमल तिवारी, इफको बाजार के क्षेत्रीय विक्रेता प्रभात कुमार, दिवाकर, ललित मोहन, से साथ साथ विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाएं सहित अन्य छात्र एवं छात्राओं के अभिभावक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *