Home > अवध क्षेत्र > प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सीतापुर में आक्सीजन प्लांट का किया शुभारम्भ

प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सीतापुर में आक्सीजन प्लांट का किया शुभारम्भ

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी, दिये आवश्यक निर्देश।
मरीजों को किया फलों का वितरण।
सीतापुर। (सू0वि0) जनपद के एक दिवसीय दौरे पर आयीं मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश तथा जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती स्वाती सिंह ने जिला चिकित्सालय सीतापुर पी0एम0 केयर्स द्वारा स्थापित 1000 एल0पी0एम0 क्षमता के आक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों सहित पीडियाट्रिक आई0सी0यू0 वार्ड का निरीक्षण भी किया। मा0 प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फलों का वितरण भी किया तथा उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना भी की। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध अन्य चिकित्सा सेवाओं के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। मा0 प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुरूप बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध करायी जाये तथा आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। निरीक्षण के दौरान मा0 सांसद सीतापुर श्री राजेश वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पी0के0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ए0के0 अग्रवाल सहित संबंधित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *