Home > अवध क्षेत्र > पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए किया गया हवन

पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए किया गया हवन

सीतापुर। दिनांक 1 व 2 अक्टूबर कोपूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज की मार्गदर्शिका देव पवित्र एवं देव पुण्य का अगम हमारे सीतापुर जनपद में हुआ उनके द्वारा सीतापुर की पावन धरा पर निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया परम पूज्य स्वामी जी का प्रतिनिधित्व करते हुए देव तुल्य साध्वी सन्यासी बहनों द्वारा सीतापुर में हम सबके कल्याण मार्ग में गति उन्नति एवं पर्यावरण शुद्धि के लिए होली नगर स्थित साई मंदिर रोड साई वाटिका में ऋषिकाओं द्वारा वातावरण शुद्ध हेतु यज्ञ करवाया गया एवं भव्य योग सभा का आयोजन बड़े ही भव्यता एवं दिव्यता से किया गया राज्य प्रभारी बहन वंदना बरनवाल जी ने प्राकृतिक चिकित्सा में पंचमहा भूतों की प्रयोग विधि पर प्रकाश डालते हुए बताया मिट्टी पानी धूप हवा और आकाश के द्वारा सारे रोग से निजात पाई जा सकती है हमारे शरीर का निर्माण ही पांच तत्वों से हुआ और उनके प्रयोग से पूरा नवीन हो जाता है। बस आवश्यकता है हमें जागरुक होने की समझने की प्रकृति चिकित्सा योग एवं ध्यान साधना हमारी प्राचीन विद्या है हमारे पूर्वजों का ज्ञान जिनके प्रयोग से वह स्वस्थ मजबूत निरोगी काया के साथ दीर्घायु भी प्राप्त होते थे एवं 2 अक्टूबर को सीतापुर स्थित आंख अस्पताल रोड महावीर पार्क में भव्य योग शिविर का आयोजन बड़े ही अनुशासित रूप से मनाया गया इस अवसर पर साध्वी देव पुण्य एवं देव पवित्र बहन जिला प्रभारी डॉक्टर अंशु गुप्ता डॉक्टर प्रमोद कुमार फौजी साधना सेठ पंकज वैश सुषमा रेखा दीप जैन दीप सिंह अनु सुनीता दीक्षित पतंजलि योग समिति सपरिवार सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *