Home > अवध क्षेत्र > नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद एक पक्ष ने खंड विकास अधिकारी मिश्रिख को दिया शपथ पत्र

नाला निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद एक पक्ष ने खंड विकास अधिकारी मिश्रिख को दिया शपथ पत्र

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / विकास क्षेत्र मिश्रित की ग्राम पंचायत बिठौली के एक मजरा सेमरा में नाला निर्माण पर दो पक्ष आमने-सामने हैं । एक पक्ष के चार लोगों ने खंडविकास अधिकारी मिश्रित को शपथ पत्र देकर नाला निर्माण के लिए अपनी भूमि देने की सहमत जताई है । जबकि विरोध कर्ता महिला गोल्डी राठौह सहित अन्य के पक्ष में प्रदेश के राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने तहसील के उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर विरोध कर्ता की बात को जायज ठहराते हुए उनके पक्ष में कार्यवाही की अपेक्षा की है । दूसरी तरफ सरकारी ढंग से मार्ग पर भर पानी और कीचड़ समांपन के लिए होने वाले नाला निर्माण को लेकर उपजिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी और प्रभारी निरीक्षक को मौके पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश प्रधान पति एवं प्रतिनिधि को निर्गत किए हैं । गौरतलब हो कि महिला प्रधान के प्रतिनिधि द्वारा कराए जा रहे नाना निर्माण में अपनी जमीन देने का शपथ पत्र देने वाले लोगों के पक्ष में ग्राम पंचायत के सचिव द्वारा खंड विकास अधिकारी को सौंपी गई अपनी जांच रिपोर्ट में वीडियो ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखा है । जिसका संज्ञान लेकर एसडीएम ने वीडियो और एसएचओ को निर्देश जारी किए हैं । ज्ञातब्य हो कि भीषण गंदगी में संक्रामक रोग निरंतर अपने पैर प्रसार रहे हैं । और जिस मार्ग के किनारे सरकारी धनराशि से ग्राम पंचायत द्वारा नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है । उस मार्ग पर साइकिल से निकलना तो दूर पैदल तक निकलने का रास्ता नहीं है । मार्ग पर बेइंतहा कीचड़ भरा हुआ है । जबकि यह मार्ग किन्ही लोगों का व्यक्तिगत नहीं है । सार्वजनिक मार्ग है । जिस पर गांव के सभी ग्रामीण आवागमन करते हैं । मांमले में गौरतलब बात तो यह है । कि जनहित में होने वाले नाला निर्माण की सही वस्तु स्थिति जाने बगैर और ग्रामीणों के आवागमन की विषम समस्या तथा सार्वजनिक रास्ते पर भारी बेइंतहा कीचड़ को नजरअंदाज करके विरोध कर्ताओं के पक्ष में राज्य मंत्री द्वारा एसडीम को पत्र लिखना उनकी कार्यशैली पर भी प्रश्न खड़ा हो रहा है । दूसरी तरफ क्षेत्र के लोगों में दबी जुबान से यह भी चर्चा है । कि राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु खुले आम बिरादरी बात को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं । जिसका उदाहरण मिश्रित ब्लाक का गांव सेमरा तो है ही जहां सरकारी धनराश् से ग्राम पंचायत द्वारा जनहित मे नाला निर्माण कार्य कराया जा रहा है । लेकिन श्री राठौर द्वारा विरोध कर्ताओं का पक्ष लेकर एसडीएम मिश्रित को पत्र जारी करके उन्हें दबाव में लेने का कार्य किया गया है । इतना ही नहीं ब्लाक मिश्रित के ही एक गांव सहंसापुर में भी राज्य मंत्री द्वारा लिए गए बिरादरी वाद के पक्ष में उच्च बिरादरी के एक व्यक्ति मौत के मुंह में समां चुका है । सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जी आपकी कैबिनेट में शामिल राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु की क्या है कार्यशाली जिसकी गंभीरता से जांच कराकर उनकी अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है । वर्ना यह कहावत की प्रभुता पाय काह मद नाहीं । इनके द्वारा चरिर्तार्थ की जाती रहेगी । जो आगामी चुनाव में अशुभ संकेत का प्रमुख कारण बन सकती है ।

श्री प्रकाश गुप्ता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *