Home > अवध क्षेत्र > नहर सफाई के नाम पर किसान हित में निर्गत धनराशि का सफाई अभियान शुरू, शिव प्रकाश सिंह

नहर सफाई के नाम पर किसान हित में निर्गत धनराशि का सफाई अभियान शुरू, शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर। जनपद में नहरों की सफाई हेतु प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन द्वारा धनराशि जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों की जिम्मेदारी में आवंटित कर दी गई है। पऱंतु विभाग में भ्रष्ट तंत्र की लिप्तता में व्याप्त भ्रष्टाचार चरम पर होने के का कारण किसी भी नहर में पानी टोल तक नहीं पहुंच पाता?कागजी खानापूर्ति करके हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लूट की प्रक्रिया के अंतर्गत मनमानी जगहों से स्टीमेट स्वीकृति होंगे?और जहां कार्य जरुरी होगा उन जगहों पर ध्यान नहीं दिया जाएगा। किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि विगत समय इसी विभाग में सिर्फ कागजों पर पूर्ण कार्यों का चिन्हीकरण कर स्थल पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन के बाद हुई जांच में कई कार्य ऐसे थे जो धरातल पर हुए ही नहीं थे। ऊपर से नीचे तक व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जिम्मेदार भ्रष्ट कर्मचारियों के विरुद्ध नाम मात्र कार्यवाही की खानापूर्ति कर बरी कर दिया गया था। समूचे जनपद में किसान भाइयों से निवेदन है कि अपने क्षेत्र से नहर विभाग के जो भी जरूरी काम है, उसके लिए संबंधित विभाग में मांग पत्र की रिसीविंग कापी लेकर मांग करें!जरुरी और जायज कामों की अनदेखी और हो रहे कार्य की गुणवत्ता पर शिकायतों के बाद किसान मंच धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *