Home > अवध क्षेत्र > मिश्रित नैमिष पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी सीतापुर हरदोई मार्ग भारी गड्ढों में तब्दील ।

मिश्रित नैमिष पर्यटन स्थल होने के बावजूद भी सीतापुर हरदोई मार्ग भारी गड्ढों में तब्दील ।

नहर चौराहा पर काफी पुरानी संकरी पुलिया होने के कारण प्रति दिन लगती हैं जाम।
सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि कस्बा मिश्रित और नैमिषारण्य पर्यटन स्थल के रूप में सामिल हो गया है । परन्तु सीतापुर हरदोई मार्ग सीतापुर से नैमिषारण्य तक काफी समय से जर्जर चल रहा है । जिससे सैलानियों और रांहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । सीतापुर हरदोई मार्ग पर कस्बा रामकोट में काफी बड़े बड़े गड्ढे हो गए है । कई बार रांहगीर उनमें गिरकर गम्भीर रूप से घायल भी हो चुके है । इसी मार्ग पर जयपुर पुलिया से आगे , गजोधरपुर मोड़ पर फायर स्टेशन के पास , बरमी चौराहा , करियाडीह , कस्बा मिश्रित में नहर पुलिया के आगे आदि सम्पूर्ण सड़क जगह जगह भारी गड्ढों में तब्दील है । जिससे रांहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । वहीं नहर चौराहा पर स्थित काफी पुरानी संकरी नहर पुलिया से डबल चौपहिया वाहन पास नही हो पाते है । जिससे प्रति दिन रांहगीरों को जाम की झाम में घंटों फंसे रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है । इस जाम की समस्या से निपटने में प्रति दिन पुलिस को भी पसीने पसीने होना पड़ता है । आपको बता दें कि बीते कई वर्षों से यह सीतापुर हरदोई मार्ग फोरलेन के रूप में मंजूर है । बीते वर्ष इस मार्ग का चौड़ीकरण करने की कवायद भी सुरू की गई थी । परन्तु कुछ राजनीतिक जनप्रतिनिधियों की अटकलों के चलते इस मार्ग का चौड़ीकरण अधर में लटका चल रहा है । इस सड़क के फोरलेन निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग भी उदासीन बना हुआ है । जब कोई गम्भीर हादसे हो जाते है । काफी जन सिकायतों पर लोक निर्माण विभाग व्दारा गड्ढों में ईटा पत्थर डाल दिए जाते है । जो सबसे जादा हादसों के सबब बन जाते है । इस लिए यहां के सभी निवासियों ने जिला प्रशासन व प्रदेश शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए सड़क का फोरलेन निर्माण सीघ्र कराए जाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *