Home > अवध क्षेत्र > मार्ग पर जलभराव और कीचड़ से परेशान ग्रामीण जिम्मेदार बने है बेपरवाह।

मार्ग पर जलभराव और कीचड़ से परेशान ग्रामीण जिम्मेदार बने है बेपरवाह।

सीतापुर। सीतापुर-जुलाई/विकास खण्ड मिश्रित की ग्राम पंचायत लेखनापुर के एक मजरा बीबीपुर मैं प्राथमिक विद्यालय से गांव के अन्दर जाने वाला इन्टरलॉकिंग मार्ग जिम्मेदारों की घोर अनदेखी के चलते कीचड़ और जलभराव का दन्श झेल रहा है, आवागमन में ग्रामीणों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रहीं हैं इधर उधर तो तो मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगवा दी गई है लेकिन बीच में मार्ग न बनने के कारण जल भराव हो जाने से सकुशल आवागमन न कर पाने के कारण ग्रामीणों की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है प्राथमिक विद्यालय से शकील के घर के पास तक तो इन्टरलॉकिंग बनी हुई लेकिन शकील के मकान से लेकर इरफान अली के मकान तक इन्टरलॉकिंग लगाने का कार्य नहीं कराया गया है जिससे इस अधूरे मार्ग पर ग्रामीणों को कीचड़ व जलभराव से जूझना पड़ रहा है।ग्रामीणों क्रमशःमाजिद,अबरार नौशाद, फारुख,आदि ने बताया कि बारिश के पानी के अलावा घरों से निकलने वाला पानी समस्या का प्रमुख कारण है और मार्ग पर हमेशा कीचड़ बना रहता है।जिस कारण समस्या दिन पर दिन गहराती जा रही है और जिम्मेदार पूरी तरह उदासीन बने हुये है जब कि ब्यवस्थाओ को कोसते हुए खामियाजा भुगतने पर मजबूर हो रहे हैं ग्रामीण।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *