Home > अवध क्षेत्र > मजदूर किसानों का संयुक्त धरना प्रदर्शन चौथे दिन रहा भी रहा चालू ।

मजदूर किसानों का संयुक्त धरना प्रदर्शन चौथे दिन रहा भी रहा चालू ।

अवध की आवाज सीतापुर

अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर | सीतापुर जिला मुख्यालय विकास भवन धरना स्थल पर राष्ट्रीय किसान मोर्चा व भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त बैनर तले केंद्र सरकार द्वारा लगाये तीन काले कानून के विरोध में संयुक्त रूप से सात दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के द्वारा देश के 550 जिलो के मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। कड़ाके की ठंड के चलते भी चौथे दिन सैकड़ो किसानों के साथ धरना स्थल पर काले कानूनों के विरोध में किसान मजदूर डटे रहें । पदाधिकारियों ने बताया कि जब तक किसान विरोधी सभी कानून वापस नही लिए जाएंगे। तो हम सभी कई सैकड़ा कार्यकर्ताओ के साथ जेल भरो आंदोलन करेंगे। संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। किसानों के द्वारा दिल्ली सिंधु बॉर्डर शाहजहांपुर बॉर्डर एवं गाजीपुर बॉर्डर पर किसान विरोधी कानून को वापस लिए जाने के लिए आंदोलन चल रहा है। वहां पर 70 किसान शहीद हो गए है उनको शहीद का दर्जा दिया जाय। किसानों के परिजन को सरकारी नौकरी दी जाय। सरकार यह कानून पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने के लिए पारित किया है, आवश्यक वस्तु अधिनियम 2020 के माध्यम से सरकार पूंजी पतियों को अनाजों की जमाखोरी करने की खुली छूट दे रही है, इससे भारतीय खाद्य निगम बंद करने की साजिश है। जिससे देश का किसान गरीब और मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। मजदूर किसानों के हित के 29 कानून खत्म कर दिए गये है, देश के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेशो तक किसानों के जारी बिल पर रोक लगा दी है, और समिति गठित कर दी है, समित में उन्ही लोगो को शामिल किया गया है। जो पहले से ही बिल के समर्थन मे है। जिससे किसानों को भरोसा नही है ,न्याय मिलेगा । किसान विरोधी कानून वापस नहीं लिए गए ,तो देश व्यापी जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। सँयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर 17 जनवरी तक धरना प्रदर्शन चलेगा। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के जिला संयोजक रामावतार आदिम, व बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजक विकास कुमार ,बहुजन मुक्ति पार्टी जिला उपाध्यक्ष रामनरेश राही, मोहम्मद इमरान परशुराम सागर,विमल राना, व समर्थन में भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार राव , जिला महासचिव अरूण कुमार राज, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुरुद्ध कुमार, जिला उपाध्यक्ष/एड0 अवधेश वर्मा, जिला सचिव कौशल कुमार रावत, जिला सचिव पंकज सिंह, मिश्रिख ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कुमार, एड0 रमेश कुमार ,ब्लॉक अध्यक्ष विमला देवी, विनोद चौधरी, एड0 बबलू कुमार, सहित सैकड़ो पदाधिकारी/कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *