Home > अवध क्षेत्र > किसान मंच के प्रदेश प्रवक्ता सचेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में किसानों द्वारा स्थानीय शहीद पार्क सीतापुर में इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

किसान मंच के प्रदेश प्रवक्ता सचेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में किसानों द्वारा स्थानीय शहीद पार्क सीतापुर में इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

अवध की आवाज

सीतापुर ।सरकार द्वारा बनाए गए नए कृषि कानून के विरोध में किसानों द्वारा 8 दिसंबर को लिए गए भारत बंद के निर्णय के समर्थन में किसान मंच के प्रदेश प्रवक्ता सचेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में किसानों द्वारा स्थानीय शहीद पार्क में इकट्ठा होकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान किसान मंच द्वारा प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा गया ज्ञापन में किसान मंच द्वारा अध्यादेश वापस होने तक विरोध प्रदर्शन चलते रहने की बात कही गई हालांकि प्रशासन ने भारत बंद के आवाहन को गंभीरता से लेते हुए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्थाओं की तैयारी पहले से कर रखी थी किसान मंच के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह को पुलिस- प्रशासन ने सुबह छह बजे ही घर को घेर कर बंधक बना लिया और संगठन मंत्री दिनेश शुक्ला सहित किसान मंच के पदाधिकारियों को रास्ते में ही रोक लिया गया वहीं लालबाग चौराहा व आँख अस्पताल रोड सहित पूरे क्षेत्र को प्रशासन ने पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया। जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश सिंह ने प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई पर दुख जताते हुए कहा कि आज किसानों से अपनी बात कहने का भी हक छीना जा रहा है यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें किसानों की समस्याओं से सरकार को अवगत कराने के लिए जिला मुख्यालय भी नहीं जाने दिया गया उन्होंने कहा जब तक यह अध्यादेश सरकार वापस नहीं लेती है तब तक किसान मंच अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगा। शहीद पार्क में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुये महिला प्रकोष्ठ अवध क्षेत्र प्रभारी अल्पना सिंह ने कहा कि सरकार इस अध्यादेश के माध्यम से अन्नदाताओं का गला घोंटने और पूँजीपतियों को बढावा देने का काम कर रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी ने सीतापुर शहीद पार्क में आकर किसान मंच के किसानों के आंदोलन में शामिल होकर पूर्ण समर्थन दिया उन्होंने कहा कि हम सभी लोग किसानों के साथ हैं हर समय तन मन धन से किसानों का सहयोग होता रहेगा पहले हम किसान हैं बाद में हम किसी राजनीतिक पार्टी से हैं इसलिए हमारा दायित्व है कि हम किसान आंदोलन को बढ़ चढ़कर आगे बढ़ाएं । इस अवसर पर किसान मंच अवध क्षेत्र के महासचिव सरदार निर्भय सिंह , जिला संयोजक जितेन्द्र मिश्रा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष शैलेंद्र राज,जिला कोषाध्यक्ष डा०इस्लामुद्दीन अंसारी, जिला सचिव मासूम अली लखपति सिंह तहसील अध्यक्ष मिश्रिख ,कविता पांडेय महिला प्रकोष्ठ,अनिल कुमार यादव तहसील महासचिव मिश्रिख सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *