Home > अवध क्षेत्र > किसानों के साथ हो रहा भद्दा मजाक? ~~ किसान मंच

किसानों के साथ हो रहा भद्दा मजाक? ~~ किसान मंच

किसान हित में की गई सभी घोषणाएं सिर्फ बस्तों में सिमट कर रह जाती है~ शिव प्रकाश सिंह
सीतापुर!मुंशी गंज किसान मंच कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक में किसानों की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की गई!बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान हित में ढिंढोरा तो पीटती रहती है पऱंतु धरातल पर उस पर अमन नहीं किया जाता! उन्होंने कहा वर्तमान में धान खरीद में इस बार अपनाई गई प्रणाली किसानों के साथ भद्दे मजाक के अलावा और कुछ नहीं है! प्रति वीघा दो कुंटल तिरासी किलो की खरीद के अलावा संचालित धान क्रय केन्द्रों से खरीदे गए धान को भंडार कक्ष तक पहुंचाने की अब तक एक माह पांच दिन बाद भी कोई व्यवस्था न होने के साथ किसानों हेतु क्रय केंद्रों पर बेचने हेतु लागू नियम और शर्तों के चलते हफ्तों की भागदौड़ के बाद भी बहुत ही कठिनाई का सामना करना पड़ता है!महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अल्पना सिंह ने गन्ना सत्र की शुरुआत होने पर विगत सत्र में गन्ना माफियाओं की सभी चीनी मिलों में दखलंदाजी का मुद्दा उठाया और कहा कि सभी चीनी मिलों में बीस से अधिक पर्ची धारक किसानों की सूची सार्वजनिक कर फर्जी जमीन के सहारे की जा खरीद फरोख्त पर रोक और इसके लिए जिम्मेदार कथित किसानों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही! उन्होंने कहा कि किसान मंच सभी चीनी मिल गन्ना सोसायटियों से सूचना अधिकार के अंतर्गत इस सूचना की मांग करेगा! जिला अध्यक्ष विजय राज ने संगठन द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान पर जिला प्रशासन द्वारा साक्ष्यों और प्रमाणों सहित दिए गए ज्ञापनों पर कोई कार्रवाई न होने का मुद्दा उठाया! जिला संयोजक नवल किशोर मिश्रा ने कहा कि नहरों की सफाई के नाम शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि का समूचे जनपद में सिर्फ कागजी खानापूर्ति से भुगतान कर खुली लूट की गई है! जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने पंचायत विभाग द्वारा अमृत सरोवर योजना सहित की गई तालाब खुदाई के नाम पर मनरेगा योजना में खुलेआम की गई लूट का मुद्दा उठाया!बैठक में मुनेश्वर सिंह हशमत अली, दिव्य सिंह,रामचन्द्र मौर्य,हाशिमा बेगम,शिवम् सिंह, आलोक तिवारी,गायत्री देवी, मो० नफीस,आयुष भारती,श्री कृष्ण पाल, रमाकांत यादव,शिया इतारी,उदय राज सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *