Home > अवध क्षेत्र > जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री की रोकथाम

जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री की रोकथाम

सीतापुर। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी आयुक्त महोदय उत्तर प्रदेश द्वारा अवैध शराब के निर्माण ,बिक्री की रोकथाम हेतु आदेशित विशेष प्रवर्तन अभियान के अनुपालन व श्रीमान उप आबकारी आयुक्त लखनऊ प्रभार लखनऊ के दिये गए निर्देश व अनुदेशानुसार व श्रीमान जिलाधिकारी सीतापुर महोदय के आदेश के अनुपालन में आबकारी विभाग की जनपद व प्रर्वतन तथा एस एस एफ लखनऊ प्रभार की संयुक्त टीम के द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सीतापुर के नेतृत्व में जनपद सीतापुर में आज दिनांक 15/09/2020 को अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा अभियान /प्रवर्तन कार्यवाही जारी रही ,इसी क्रम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 5 लहरपुर  विजय बहादुर यादव,क्षेत्र2के  अरुण यादव एवं क्षेत्र4के पुष्पेन्द्र कुमार तथा क्षेत्र6के  शैलेश नाहर सहित सहयोगी स्टाफ के साथ संयुक्त टीम बनाकर सकरन थाना अंतर्गत ग्राम लहतरा व बाबूपुर तथा रेऊसा थानान्तर्गत ग्राम लोनियन पुरवा लहरपुर थानान्तर्गत ग्राम लालपुर तथा बिसबां तहसील क्षेत्रान्तर्गत थाना मानपुर में औचक दबिश छापेमारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया,दौरान दबिश कुल 22 छापे मारे गए, 04अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया 03अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

 इस प्रकार कुल 07 अभियोग आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकृत कर मौके से लगभग 70 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की गयी वअवैध शराब बनाने के बरामद उपकरण सहित लगभग 450किलो लहन बरामद कर नष्ट किया गया,तथा उपस्थित ग्राम जनों को अवैध शराब का कारोबार ना करने एवं अवैध शराब का सेवन ना करने की कठोर चेतावनी दी गई।आबकारी निरीक्षक नाहर की टीम द्वारा महमूदाबाद क्षेत्र की आबकारी दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *