Home > अवध क्षेत्र > जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मिश्रित नैमिष का किया भ्रमण ।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मिश्रित नैमिष का किया भ्रमण ।

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आज मिश्रित नैमिषारण्य का भ्रमण किया । इस भ्रमण के दौरान एमएलसी पवन सिंह चौहान के नेतृत्व में लोक भारती अवध प्रांत के आयोजन में भाग लेते हुए नैमिष में स्थित सतयुग आश्रम व देवदेवेश्वर महादेव मंदिर में देव दर्शन किए । फिर देवदेवेश्वर घाट का निरीक्षण किया । और आवस्यक दिशा निर्देश दिए । उसके बाद विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत अटवा में राजकीय नल कूप संख्या 118 एमजी का निरीक्षण किया । तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत संजराबाद में ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह के न्त्रत्व में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं की लोगों को विस्तृत जानकारी दी । उन्होने कहा सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सीधे पहुंचाने के उद्देश्य से प्रधान मंत्री व्दारा ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल यात्रा का आयोजन शुरू किया गया है । इस मौके पर उन्होने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास , स्वच्छ शौचालय , किसान सम्मान निधि , उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थियों को प्रमांण पत्र देकर कर सम्मानित किया । इस अवसर पर विधायक रामकृष्ण भार्गव , भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व सभी भाजपा कार्यकर्ता सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *