Home > अवध क्षेत्र > गांव गांव पहुंच रही मिशन शक्ति की धमक, पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी

गांव गांव पहुंच रही मिशन शक्ति की धमक, पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी

मछरेहटा / सीतापुर । नारी शक्ति को जाग्रत करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने ” मिशन शक्ति ” के नाम से जिस महा अभियान की शुरुआत की है उसकी धमक अब धीरे-धीरे गांवो मे सुनाई देने लगी है । प्रधानो और प्रतिष्ठित लोगो के सहयोग से महिलाओ और बालिकाओ को एकत्र करके उनकी समस्याओ को सुनना और उन्हे निराकरण के लिए सुझाव देने का कार्य पुलिस प्राथमिकता के आधार पर कर रही है जिसकी आम लोगो मे चर्चा भी होती है ।
इसी क्रम मे मछरेहटा थाना प्रभारी इन्स्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी ने मिरचौडी ग्राम पंचायत के मजरा पचपेडिया मे एक कार्यक्रम आयोजित करवाया जिसमे सैकड़ो की संख्या मे महिलाओ और बालिकाओ ने सहभागिता की । कार्यक्रम मे महिला आरक्षी कंचन शुक्ला और शिवानी ने समाज मे हो रहे महिला उत्पीड़न के बारे मे चर्चा की । उन्होंने बालिकाओ के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न से निजात पाने के तरीके भी बताए साथ ही साथ किसी भी प्रकार के उत्पीड़न होने की दशा मे पुलिस को सूचित करने की बात कही । कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने उपस्थित महिला समाज को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग अपनी शक्ति को पहचाने और एक सशक्त समर्थ भारत के निर्माण मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें । पुलिस हर समय हर परिस्थिति मे आपके साथ है । कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और युवा वर्ग मे काफी चर्चित पवन यादव ने किया । आयोजन मे क्षेत्रीय पत्रकार, थाने से हे0का0 गोविन्द यादव औरआरक्षी लंकेश के सहित शिवपाल यादव राजेश रेखा चौधरी रीता चौधरी सीमा पाल गुड़िया पाल बेबी यादव शशी पाल ने विशेष सहभागिता की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *