Home > अवध क्षेत्र > धूमधाम से मनाया जाएगा संत रविदास जन्मोत्सव समारोह।संत रविदास जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न।

धूमधाम से मनाया जाएगा संत रविदास जन्मोत्सव समारोह।संत रविदास जन्मोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर कार्यकारिणी समिति की बैठक संपन्न।

संवाददाता सत्यपाल सिंह
सिधौली।सीतापुर। विकास खंड सिधौली के कस्बा बाड़ी के पंचायती रविदास मंदिर में रविदास मंदिर उत्थान समिति कार्यकारिणी की बैठक की गई। मंदिर कमेटी अध्यक्ष अमर सेन चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। संत गुरु रविदास के 644 वें जन्मोत्सव समारोह को ऐतिहासिक स्तर पर सफल बनाने को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गई। समारोह को धूमधाम से करने के उद्देश्य से बैठक में आयोजन से संबंधित शोभा यात्रा, जनसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था आदि महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जयंती समारोह की रूपरेखा पर सदस्यों ने अपने-अपने मंतव्य दिये। रविदास मंदिर कमेटी अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमरसेन चौधरी ने कहा कि संत रविदास जयंती को सफल बनाने के लिए गांव-गांव में व्यापक प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 27 फरवरी को धूमधाम से रविदास जयंती मनाई जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में संत रविदास के विचारों को मानने वाले लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि जन्मोत्सव समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। चौधरी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास के बताए मार्ग पर चलकर व उनके आदर्शों को आत्मसात करके ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है।
बैठक को संबोधित करते हुए मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष रामचंद्र गौतम ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना के प्रेरणास्रोत व महान विचारक संत गुरु शिरोमणि रविदास जी का जन्मोत्सव समारोह मनाने से समाज में सामाजिक सौहार्द मजबूत होता है। इस दिन गुरु के जीवन से जुड़ी घटनाओं से समाज के लोग प्रेरणा हासिल करते हैं। रामचंद्र ने कहा कि संत रविदास जन्मोत्सव मनाने का उद्देश्य उनके द्वारा दी गई शिक्षा को याद करना और उसका पालन करना है। बैठक में सभी कार्यकारिणी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौप दी गई है। जन्मोत्सव पर निकलने वाली शोभा यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई। जन्मोत्सव समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही रंगमंचन का भी आयोजन किया गया है। इस मौके पर अमर सेन चौधरी, रामचंद्र गौतम, बुद्ध प्रकाश, राजकुमार गौतम, एड0 हेमनाथ गौतम, राम कृपाल गौतम, चतुर गौतम, हर्ष कुमार रसिक, सुरेश कुमार, रमाशंकर, प्रेम कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *