Home > अवध क्षेत्र > कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से हुई सम्पन्न

कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से हुई सम्पन्न

सीतापुर। (सू0वि0) मा0 सासंद सीतापुर राजेश वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला विकास निगरानी एवं समन्वय समिति (दिशा) की बैठक वर्चुअल रूप से गूगल मीट के माध्यम से सम्पन्न हुयी। बैठक का प्रारम्भ गत 23 नवम्बर को सम्पन्न हुयी बैठक की परिपालन आख्या की पुष्टि के साथ किया गया। मा0 सासंद महोदय द्वारा निर्देश दिये कि सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि शासन द्वारा संचालित योजना का पूूर्ण लाभ जनता का ससमय दिया जाए। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि किसी भी योजना में गड़बड़ी का प्रयास करने वालों या लापरवाही करने वालों को चिन्हित करते हुये कठोर कार्यवाही की जाए। मा0 सासंद ने यह भी निर्देश दिये कि लाभार्थियों की सूची माननीय जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए। मा0 सांसद श्री राजेश वर्मा ने निर्देश दिये कि बैकों के माध्यम से संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं के बैंक स्तर पर लाम्बित प्रकरणों के शीध्र निस्तारण हेतु बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की जाए। उन्होनें जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि निर्माणधीन पंचायत भवनों एवं सामुदायिक शौचालयों में गुणवत्ता की नियमित जांच हेतु औचक निरीक्षण करे। शौचालायों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। स्वयं सहायता समूहों के गठन हेतु चयनित विकास खण्डों में जनपद के पिछडे़ विकास खण्डों जैसे रामपुर मथुरा आदि को इंटेसिव कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने कि निर्देश उपायुक्त श्रम एवं रोजगार को दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत गत पांच वर्षो में बनायी गयी सड़को की विधानसभावार सूची मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने के निर्देश देते हुये मा0 सांसद ने अधिशाषी अभियन्ता को स्वयं भ्रमण कर उसकी गुणवत्ता जांच करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री आवास योजाना के लाभार्थियों की पात्रता की जांच कराये जाने के निर्देश देते हुये उन्होंने कहा कि पात्रों को ही योजाना का लाभ दिया जाए तथा किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार करने वालों कों चिन्हित करतें हुये कडी कार्यवाही अमल में लायी जाए। मा0 सांसद राजेश वर्मा ने जनपद में संचालित पाइप्ड पेयजल योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी योजनायें अपनी पूर्ण क्षमता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य सें संचालित यह योजनायें अत्यन्त महत्वपूर्ण है। लहरपुर से तम्बौर 33 केवीए विद्युत लाइन के कार्य को शीध्र पूर्ण कराये जाने एवं जर्जर तारों को शीघ्र बदलाये जाने के निर्देश दिये। अमृत योजना में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा। सभी परिषदीय विद्यालयों में बाउण्ड्री वाले निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने के भी निर्देश दिये। मा0 सांसद महोदय ने मीटिंग के दौरान अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करके योजनाओं के क्रियान्वय में आ रही मूलभूत समस्याओं के विषय में भी जानकारी ली तथा शासन स्तर पर सहयोग हेतु आश्वासन भी दिया। बैठक की सह अध्यक्षता करते हुये मा0 सांसद मिश्रिख अशोक कुमार रावत ने उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिये कि किसानों को जागरूक करने के लिए नियामित रूप से कृषि गोष्ठियों का आयोजन किया जाय तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराया जाय जिससे अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें। साथ ही गोष्ठियों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। पी.ओ. डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में मिश्रिख क्षेत्र में आवास आवंटन में गड़बड़ी की पूर्व में प्राप्त शिकायतों की जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जाय। उन्होंने धान क्रय केंद्रों से सम्बद्ध धान मिलों की सूची भी तलब की। गरीब कल्याण रोजगार अभियान, मनरेगा, कौशल विकास आदि योजनाओ के लाभार्थियों की सूची भी तलब की। उन्होंने कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों के पत्रों का समय से उत्तर दिया जाय एवं अपेक्षित सूचनायें भी समय से उपलब्ध अवश्य करायी जाय। उन्होंने पेंशन योजनाओं में लाभार्थियों को समय से धनराशि का भुगतान कराये जाने के भी निर्देश दिये।बैठक के दौरान जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अवगत कराया कि शासन की मंशानुरूप सभी योजनाओं और कार्यक्रमो को जनपद में संचालित किया जा रहा है। बैठक में प्राप्त दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। साथ ही सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान स्टाल लगाकर अपने विभाग से सम्बंधित योजनाओं से जनता को अवगत कराएं जाने तथा उन्हें लाभान्वित किये जाने के भी निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए ए. के. सिंह, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार सुशील कुमार श्रीवास्तव, सहित सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों एवं सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा गूगल मीट के माध्यम से भी बैठक में प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *