Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर > चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का किया गया शुभारंभ

चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का किया गया शुभारंभ

सीतापुर विधायक शशाक त्रिवेदी ने शहीद मनोज यादव की माता को अंग वस्त्र व प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मानित किया।

सीतापुर।महोली-चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ कृषक इंटर कॉलेज में स्थापित शहीद मनोज यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कॉलेज के एनसीसी कैडेट व एनएसएस के छात्र छात्राओं व नगर पंचायत, तहसील व के अधिकारी एवं समस्त कर्मचारियों के के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी नगर भृमण करते हुए पुनः कृषक इंटर कॉलेज पहुँची। कार्यक्रम मे विधायक शशांक त्रिवेदी ने शहीद मनोज यादव की माता को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। विधायक शशांक ने सभी छात्र और छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सभी आज प्रतिज्ञा कर ले कि देश के लिए एक अच्छा काम अवश्य करें,भले ही देश हित में एक वृक्ष अपने घर या सार्वजनिक जगह पर लगाएं। उन्होंने कहा हम लोगों के मन में यह भाव है,कि सन 1922 में चौरी चौरा कांड हुआ। उसी के बाद से भारत मे आजादी की रूपरेखा बनी। इस कार्यक्रम में महोली उपजिलाधिकारी ,नायब तहसीलदार शिवकुमार शर्मा,अधिशाषी अधिकारी दिनेश कुमार भार्गव,चेयरमैन सरिता गुप्ता,सभासद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र कनौजिया व बृजेश त्रिवेदी,कृषक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सचेन्द्र मिश्रा, लेफ्टिनेंट जेपी गौतम, जयराम जी, प्रफुल्ल मिश्रा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीरज बाजपेयी, नीरू त्रिवेदी, कांति श्रीवास्तव सहित समस्त कृषक इंटर कॉलेज के शिक्षक व कर्मचारीगण सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *