Home > अवध क्षेत्र > सी मैप लखनऊ द्वारा बंदियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सी मैप लखनऊ द्वारा बंदियो के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन


सीतापुर। मा० उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन में मा० जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर श्री मनोज कुमार-III की अध्यक्षता में आज दिनांक-07.06.2024 को सी मैप लखनऊ द्वारा बन्दियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ एवं केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर एवं जिला कारागार सीतापुर द्वारा जनपद सीतापुर के पुरुष एवं महिला बन्दियों के कौशल विकास हेतु मंदिरों में देवार्पित पुष्पों से धूपबत्ती एवं अगरबत्ती बनाने के कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री मनोज कुमार-III मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर द्वारा जिला कारागार में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अपने सम्बोधन में बन्दियों को प्रेरित करते हुये कहा कि समय का अधिक से अधिक सदुपयोग करते हुये बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें। अपर जिला जज श्री भगीरथ वर्मा ने अपने संबोधन में सभी को प्रेरित करते हुये कहा कि जीवन में सकारात्मकता के साथ कौशल विकास करना चाहिए, जिससे जेल से बाहर जाने पर उस कौशल का प्रयोग करते हुये जीवन यापन कर सकें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं को अपने कौशल का विकास करने हेतु भी प्रेरित किया। अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में बताया। सीमैप लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक आर0के0 श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा मंदिरों में देवार्पित पुष्पों से धूपबत्ती एवं अगरबत्ती बनाये जाने प्रशिक्षण दिया गया तथा लागत एवं लाभ के विषय में भी जानकारी दी गयी। उपरोक्त कार्यक्रम जिला कारागार सीतापुर में निरूद्ध महिला एवं पुरुष बन्दियों को सूखे फूलों से धूपबत्ती व अगरबत्ती बनाये जाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, उक्त कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीतापुर श्री मनोज कुमार-III, श्री भगीरथ वर्मा, अपर जिला जज, श्री सुबोध भारती अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री नरेन्द्र नाथ त्रिपाठी, श्रीमती निशा झा, अपर प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, ए0सी0जे0एम0 स्वरांगी शुक्ला-II, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री गौरव प्रकाश, जेल अधीक्षक, श्री सुरेश कुमार सिंह, डिप्टी जेलर, व अन्य जिला कारागार का स्टाप मौजूद रहा। उपरोक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री आर0के0 श्रीवास्तव, प्रधान वैज्ञानिक, सीमैप लखनऊ द्वारा महिला एवं पुरुष बन्दियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त कार्यक्रम में नैमिषारण्य मिश्रिख सीतापुर से श्री मुन्ना लाल आचार्य जी, भी उपस्थित रहे।
( श्री प्रकाश गुप्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *