Home > अवध क्षेत्र > भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री को सौंपा ज्ञापन 

भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री को सौंपा ज्ञापन 

22 फरवरी को किया जाएगा विकास भवन का घेराव 

सीतापुर। भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर लालबाग शहीद पार्क में बैठक आहूत की गई, बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष जागेश्वर वर्मा ने की। बैठक के बाद पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय, सचिव ग्रामीण मन्त्रालय भारत सरकार, मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश व प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास विभाग लखनऊ को सम्बोधित द्वारा जिला मजिस्ट्रेट प्रशासनिक अधिकारी नीरज अग्निहोत्री को ज्ञापन सौंपा गया। विकास खण्ड परसेण्डी के पिपरी ,सिकटिहा मजरा मिर्जापुर,नरसोहीव विकास खण्ड खैराबाद के गंगापुर उल्फत राय, एलिया के धवरसारा, पिसावां के रूरा मजरा चिरहुला, व पखरपुर के गांव में मनरेगा में पांच वर्षो के दौरान किसी भी वर्ष में मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नही दिया गया, जॉब कार्डो पर किसी प्रकार की प्रविष्ट नही की गयी , गांवो में अधूरे खड़ंजे व शौचालय के निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं, जिसका पैसा 14 वा वित्त से निकाला जा चुका है। विकास कार्यों की ग्रामीणों ने जाँच कराने हेतु एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन दिया था। जिसमे ग्राम पंचायत नरसोही में नामित अधिकारी सहायक मत्स्य निदेशक सीतापुर व पिसावां के रूरा में नामित जिला समाजकल्याण अधिकारी विकास को किया गया था। अभी तक कई महीने बीतने के बाद भी जांच नही की गयी। पुनः 4 दिसम्बर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था। जिसमे जिला विद्यालय निरीक्षक को जाँच अधिकारी नामित किया गया था। अभी जांच नही की गयी है । न ही अवगत कराया गया,जनहित को देखते हुए मजदूर किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय मजदूर किसान वेलफेयर एसोसिएशन के वैनर तले कई सैकड़ा मजदूर किसानों के साथ विकास भवन सीतापुर का घेराव किया जाएगा । जिसकी समस्त जिम्मेदारी शाशन व प्रशासन की होगी । इस मौके पर जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार राव, जिला महासचिव अरुण कुमार राज ,जिला उपसचिव कौशल रावत , जिला उपाध्यक्ष/एडवोकेट अवधेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष/एडवोकेट रमेश कुमार , जिला सचिव पंकज सिंह चौधरी,ब्लाक अध्यक्ष कैलाश कुमार,गोंदलामऊ ब्लाक अध्यक्ष महेश कुमार राज, पिसावां ब्लाक अध्यक्ष फूलमती ,ब्लाक अध्यक्ष खैराबाद विमला देवी,विनोद चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष देशराज ,एडवोकेट बब्लू कुमार, ब्लाक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ परसेण्डी ब्लाक अध्यक्ष रजनी देवी कश्यप, रघुनाथ कुमार मैकूलाल अनिल मौर्य, प्रदीप कुमार, प्रेम कुमार ,राकेश कुमार कश्यप ,सहित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *