Home > अवध क्षेत्र > भारी बारिस के चलते सड़के बनी तालाब , फसलों को हुआ भारी नुकसान

भारी बारिस के चलते सड़के बनी तालाब , फसलों को हुआ भारी नुकसान

सीतापुर। मिश्रित सीतापुर / बीते एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिस से तहसील क्षेत्र मिश्रित में कोई मार्ग नही कटे है। मार्गो पर जल भराव बना हुआ है । तहसील चौराहा से मुख्य बाजार को जाने वाली सड़क पर भारी भारी गड्ढे हो गए है । सड़क पर काफी जल भराव बना हुआ है । जब कि इस सड़क पर तहसील कार्यालय , डाक घर , बीएसएनएल टेलीफोन कार्यालय , ऐनम सेंटर , नगर पालिका परिषद कार्यालय आदि आफिस पड़ते है । कस्बे में जल निकासी की उचित ब्यवस्था न होने के कारण नगर में काफी जल भराव बना हुआ है । इस भारी बारिस से सब्जी , तेहहन , दहहन , आदि सभी फसलों को भारी नुकसान हुआ है । तेज हवा चलने से गन्ना खेतों में गिर गया है । मूमफली , उरद , तिल्ली जल भराव के कारण खेतो में सूख चुकी है । किसान खेतों से पानी निकालने का प्रयास कर रहे है । किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ है । उनको रोजी रोटी के लाले पड़ते दिखाई देने लगे । तेज हवा के चलते क्षेत्र की विद्युत ब्यवस्था भी ध्वस्त हो गई है । हालांकि विद्युत विभाग व्दारा शहरी क्षेत्र की विद्युत ब्यवस्था बहाल कर दी गई है । परन्तु ग्रामीण इलाकों में अभी तक सुचारु रूप से विद्युत ब्यवस्था व हाल नही की जा सकी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *