Home > अवध क्षेत्र > 18 से 44 वर्ष साल के विशेष वर्ग के लोगों का सोमवार से टीकाकरन शुरू

18 से 44 वर्ष साल के विशेष वर्ग के लोगों का सोमवार से टीकाकरन शुरू

गगन लता मिश्रा की रिपोर्ट

चार विशेष केंद्रों पर न्यायालय, बैंक, मीडिया कर्मियों और शिक्षक-शिक्षिकाओं को लगेगी वैक्सीन, प्रत्येक दिन हर केंद्र पर 50 को लगेगा टीका

सीतापुर। यदि आप न्यायालय के कर्मचारी अथवा अधिवक्ता हैं, शिक्षक, बैंक कर्मी या फिर मीडया कर्मी हैं, और आपकी उम्र 18 से 44 साल के मध्य है, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है। दरअसल आप सभी के लिए सरकार के निर्देश पर कोविड वैक्सीनेशन को स्वास्थ्य विभाग ने विशेष इंतजाम किए हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सीएमओ को पत्र भेजकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं।
सीएमओ डॉ. मधु गैरोला ने बताया कि नियमित टीकाकरण के साथ ही शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक जून से चार विशेष कोविड वैक्सीनेशन सेंटर (सीवीसी) का आयोजन किया जा रहा है। हर टीकाकरण केंद्र पर कम से कम 50 संबंधित लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न अदालतों में कार्यरत 18 से 44 साल की आयु वर्ग के कर्मियों और अधिवक्ताओं के लिए सिविल कोर्ट में विशेष टीकाकरण केंद्र बनाय गया है। इसी तरह शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए राजकीय इंटर कॉलेज स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और बैंक कर्मियों के लिए एलडीएम कार्यालय पर यह विशेष टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा इसी आयुवर्ग के मीडिया कर्मी और सूचना विभाग के कर्मी जिला सूचना अधिकारी कार्यालय पर बनाए गए विशेष टीकाकरण केंद्र पर अपना पंजीकरण कराकर कोरोना से बचाव का टीका लगवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों पर प्रतिदिन 50 लोगों को टीका लगाया जाएगा। टीकाकरण का काम पूरा होने के बाद इन विशेष टीकाकरण केंद्रों को दूसरे स्थलों पर आयोजित किया जाएगा।

अभिभावक स्पेशल टीकाकरण केंद्रों का भी हुआ गठन —
जिले में दो अभिभावक स्पेशल कोविड वैक्सीनेश सेंटर का गठन किया गया है। यह केंद्र सीतापुर आंख अस्पताल और रामकोट पीएचसी पर बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर वह अभिभावक अपना टीकाकरण करा सकते हैं, जिनके बच्चों की उम्र 12 साल से कम और उनकी उम्र 18 से 44 साल के मध्य है। इसके लिए इन अभिभावकों को कोविन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके अलावा अभिभावकों को टीकाकरण के समय अपने साथ बच्चे की उम्र का कोई प्रमाण पत्र आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र अथवा अन्य कोई प्रमाण पत्र लाना होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण को बनाए केंद्र
एसीएमओ डॉ. पीके सिंह ने बताया कि टीकाकरण से पूर्व हर व्यक्ति को ऑन लाइन पंजीकरण कराना होगा। इसके लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। शहरी क्षेत्र के लोग शहरी पीएचसी इस्माईलपुर, आंख अस्पताल के साथ ही खैराबाद और परसेंडी सीएचसी पर आॅन लाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा सिधौली, मिश्रिख, लहरपुर, महमूदाबाद और महोली तहसील मुख्यालयों पर भी पंजीकरण केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा लोग कोविन पोर्टल पर भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *