Home > अवध क्षेत्र > अब छात्रों को पढ़ाया जाएगा स्वास्थ्य व स्वच्छता का पाठ

अब छात्रों को पढ़ाया जाएगा स्वास्थ्य व स्वच्छता का पाठ

ब्यूरो रिपोर्टअवध की आवाज सीतापुर
शिक्षक व शिक्षिका होंगे एम्बेसडर
सीतापुर। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश के 23 जनपदों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में स्कूलों में हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियां, बीमारी की रोकथाम एवं एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं को स्कूल स्तर तक सुलभ बनाना है। कार्यक्रम मुख्य रूप से किशोरों में चोट, हिंसा, मादक द्रव्य सेवन, जोखिम भरा यौन व्यवहार, मनोवैज्ञानिक एवं भावनातमक विकार को कम करने पर केंद्रित है। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने संबंधित जिलों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है।
एसीएमओ और कार्यक्रम के नोडल अफसर डॉ. उदय प्रताप ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से एक महिला व एक पुरूष शिक्षक को प्रशिक्षित कर हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर बनाया जाएगा। यह दोनों शिक्षक प्रत्येक मंगलवार को विद्यालय में हेल्थ एंड वेलनेस दिवस आयोजित करेंगे। इसमें बच्चों को स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति रोचक कहानी और खास गतिविधियों के जरिये जागरूक करेंगे। हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर का प्रशिक्षण प्राप्त इन शिक्षकों का उत्तरदायित्व होगा कि वे छात्रों के अंदर भावनात्मक कल्याण तथा मानसिक स्वास्थ्य, पारस्परिक संबंध, मूल्य और जिम्मेदार नागरिकता, जेंडर समानता, पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता, मादक पदार्थों के दुरुपयोग और रोकथाम, स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, प्रजनन स्वास्थ्य और एचआईवी की रोकथाम, इंटरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग आदि विषयों के बारे में छात्रों को अवगत कराएंगे तथा किशोर स्वास्थ्य संबंधी उनकी समस्याओं की उनको जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम की शत प्रतिशत सफलता के लिए हर कक्षा से दो छात्रों का चयन किया जाएगा जो हेल्थ एंड वेलनेस संदेश वाहक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।
विभिन्न तरह की होंगी गतिविधियां
जनपद के सलाहकार, शिवाकांत ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सरकारी एवं सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के 10 से 19 वर्ष तक के स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न तरह के गतिविधियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बच्चों में स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं की पहचान करने के बाद उसका समाधान भी किया जाएगा। इसके साथ ही साप्ताहिक आयरन एवं फॉलिक एसिड अनुपूरण कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय कृमि दिवस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को आईएफए एवं एल्बेंन्डाजोल की गोलियां भी खिलाई जाएगीं। किशोरी छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन भी प्रदान की जाएगीं।
इन जिलों में होंगी गतिविधियां
हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम के तहत सीतापुर सहित अयोध्या, बरेली, बदायूं, चंदौली, चित्रकूट, एटा, फतेहपुर, फरूखाबाद, गोंडा, खीरी, महराजगंज, पीलीभीत, प्रयागराज, रामपुर, संतकबीर नगर, सोनभद्र, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी और शहजहांपुर जिलों के स्कूलों में गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *