Home > अवध क्षेत्र > 8 बटालियन पी0ऐ0सी0 बरेली के 5 अरक्षियों का निलंबन जल्दबाजी में लिया गया निर्णय तो नहीं

8 बटालियन पी0ऐ0सी0 बरेली के 5 अरक्षियों का निलंबन जल्दबाजी में लिया गया निर्णय तो नहीं

मिठाई की दुकान के मालिक ने शपथ पत्र देकर किसी भी चोरी या नुकसान होने की बात नकारी
सीतापुर। रेउसा में स्थित हनुमान संकट मोचन मंदिर पर दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को 8 बटालियन पी0ऐ0सी0 बरेली के 5 आरक्षी ड्यूटी पर तैनात थे। इन जवानों का नाम ओम प्रकाश मिश्रा, अमित कुमार, अनुज कुमार, शिवम त्यागी व धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी पर तैनात थे। मंदिर पर सभी पूजा पाठ होने के बाद प्रसाद का वितरण हुआ और सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। परंतु एक इसी मिठाई की दुकान पर उसी दिन मिठाई चोरी का वीडियो वायरल हुआ जिसमें मिठाई चोरी का आरोप वहाँ पर तैनात 5 आरक्षियों पर लगाया गया और आनन फानन में आरक्षियों पर विभाग द्वरा कार्यवाही हुई और उनको निलंबित कर दिया गया। परंतु मिठाई की दुकानदार के शपथ पत्र ने उक्त आरक्षियों पर लगाये गए आरोपों को झूठा साबित कर दिया है। मिठाई दुकानदार रकेश कुमार ने अपना एक शपथ पत्र देकर मिठाई की दुकान पर किसी भी चोरी या मिठाई के किसी भी नुकसान होने से इनकार किया है। गौर तलब यह है कि उक्त पांचों अरक्षियों पर इतने गभीर आरोप किस आधार पर लगाये गए। क्या वे वास्तव में दोषी थे ? या उनको फसाने की किसी ने कोई साजिश रची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *