Home > अवध क्षेत्र > सीतापुर में तीन बजे तक 49.18 प्रतिशत मतदान

सीतापुर में तीन बजे तक 49.18 प्रतिशत मतदान

अवध की आवाज़ अतुल सिंह
मिश्रित सीतापुर / 153 सुरक्षित विधान सभा क्षेत्र मिश्रित में आज चौथे चरण का मतदान चल रहा है । लोगों में वोट डालने का उत्साह साफ दिखाई दे रहा है । पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद ब्यवस्था के बीच सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है । कस्बा मिश्रित के पूर्व माध्यमिक विद्यालय की बूथ संख्या 377 पर पहला वोट चंद्रशेखर तिवारी ने डाला । नगर पालिका में स्थित बूथ संख्या 379 पर शांतिपूर्वक मतदान रहा । काफी मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में न होने से वह निराश दिखे । विकासखंड कार्यालय में बूथ संख्या 350 , 351 , 352 में शांतिपूर्वक मतदान रहा । बूथ संख्या 351 पर पहली बार मतदाता बने उज्जवल शुक्ला ने बड़े उत्साह के साथ मतदान किया । ग्राम गुफा पुरवा निवासी चुनमुन , बुल बुल , मुन्ना आदि दर्जनों लोगो का नाम वोटर लिस्ट में न होने से मतदान करने से वंचित रह गए । प्राथमिक विद्यालय भिखनापुर बूथ संख्या 382 में काफी भीड़ होने के बावजूद भी शांतिपूर्वक मतदान रहा । यहां पर मौजूद मतदाता रवी मिश्रा ने बताया कि वह पहली बार मतदान कर रहे हैं । कस्बा आंट के कन्या प्राइमरी पाठशाला बूथ संख्या 326 , 27 में लंबी कतारों में मतदाता अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे । यहां पर मतदान करने आई 90 वर्षीय वृद्ध महिला रामकुमारी 85 वर्षीय सुखदेई व एक अन्य महिला रवीना ठेलिया पर बैठकर मतदान स्थल तक आती दिखी । राम कुमारी ने बताया की आजादी के बाद से वह बराबर अपने मताधिकार का प्रयोग करती चली आ रही हैं । बूथ संख्या 328 , 29 पर शांतिपूर्वक मतदान रहा । ग्राम पंचायत पतौंजा में अधिकांश लोगों के नाम व वल्दियत गलत होने से मतदाता परेसान दिखाई दे रहे थे । जिससे 1460 मतदाताओं की जगह लग भग 1100 मतदाताओं की लिस्ट आई है । उसमें भी 250 मतदाताओं के नाम पिता का नाम व पति का नाम गलत होने से मतदान नही कर पाए । प्राथमिक विद्यालय सहादत नगर में काफी लंबी लाइन लगी रही । सुबह ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित रहा वहीं अपराहन दूसरी बार ईवीएम मशीन खराब होने लग भग एक घंटे मतदान बाधित रहा । दूर के मतदाता पर्ची लेकर घर वापस जाते दिखे । सहादत नगर में दिव्यांग प्रीती व रामू अपनी ट्राई किल से अपनी मां के साथ वोट डालने आए थे । इनमें काफी उत्साह दिखाई दे रहा था । ग्राम पंचायत इस्लाम नगर के प्राथमिक विद्यालय की लंबी कतारों में लगे मतदाताओं ने शांतिपूर्वक मतदान किया । जनपद सीतापुर में तीन बजे तक 49.18 प्रतिशत मतदान हुआ । सायं 5 बजे तक लग भग 65 प्रतिशत तक मतदान होने की सम्भावना दिखाई दी ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *