Home > अवध क्षेत्र > संकल्प साइकिल यात्रा पर निकला युवक पहुंचा कानपुर

संकल्प साइकिल यात्रा पर निकला युवक पहुंचा कानपुर

छात्र-छात्राओं को दिलाया स्वच्छता का संकल्प
कानपुर | बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में कायमगंज फर्रूखाबाद से साइकिल से स्वच्छता संदेश लेकर आये स्वच्छता दूत चैम्पियन ऋषभ ने छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलीयी कि न हम गंदगी करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। ऋषभ ने बताया कि साइकिल से प्रदेश के हर जिले में वह स्वच्छता संदेश पहुंचाने के लिए निकले है। कहा आज हमें गंदगी के खिलाफ भी आन्दोलन चलाना होगा तभी हम गंदगी के साथ गरीबी, बीमारी की दास्ता से मुक्ति पा सकेंगे। कहा कि उन्हे फर्रूखाबद की जिलाधिकारी मोनिका रानी तथा एसपी दयाशंकर मिश्र ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अब वह कानपुर से उन्नाव होते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचकर वहां मुख्यमंत्री योगी अािदित्य नाथ से भेंट करेंगे। बताया कि उनकी स्वच्छता संकल्प यात्रा प्रदेश के 75 जिलों में पहुंच कर छात्र-छात्राओं, आम नागरिकों को सवच्छता का संकल्प कराकर गंदगी दूर करने का संदेश दे रही है। यह साइकिल यात्रा पूरे चार माह की है। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित छात्र समूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई, उनका प्रधानाचार्य डा0 अंगद सिंह द्वारा स्वागत किया गया तथा सुरभि पाण्डेय ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *