Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > अवध विवि का समरसता कुम्भ सफलतापूर्वक सम्पन्न, दे गया एकता का मंत्र

अवध विवि का समरसता कुम्भ सफलतापूर्वक सम्पन्न, दे गया एकता का मंत्र

अम्बिकानन्द त्रिपाठी 
अयोध्या । अवध विश्वविद्यालय अयोध्या  में दो दिनों तक  चलने वाला समरसता कुम्भ को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में विश्व विद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी ने बड़ी कुशलता से सम्पन्न कराया  | समापन समारोह में  केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने समरसता कुम्भ में पहुँच कर कार्यक्रम का समापन कराया |मंत्री हगलोत ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि भगवान को भी वर्ग विशेष में बांटने की कोशिश हो रही है । महापुरुषों को भी समाज में  बांटने का काम चल रहा है। अलग-अलग वर्ग विशेष  के लोग समिति बनाकर महापुरुषों की जयंती मना रहे हैं । भगवान किसी एक वर्ग के नही बल्कि  सबके है । 33 करोड़ देवता किसी एक के नहीं सभी के हैं सबको है समान अवसर दर्शन का भी और जयंती मनाने का भी। अब हनुमान जी को भी विवाद   में लाया जा रहा है जो गलत है ।हनुमान जी भगवान राम के सच्चे भक्त हैं । उनको अच्छे और सच्चे सेवक के रूप में माना गया। पूजनीय है हनुमान जी। थावर चंद गहलोत अवध विश्वविद्यालय में आयोजित समरसता कुंभ के समापन समारोह में कर रहे थे शिरकत। समरसता कुंभ का आखिरी दिन समापन के मौके पर बोल रहे थे केन्द्रीय मंत्री हगलोत जी | अवध विवि के समरसता कुम्भ में समापन के मौके पर  मौजूद  अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ,अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, मंत्री रमापति शास्त्री,   कुलपति प्रो0 मनोज दिछित, प्रति कुलपति प्रो0 सच्चिदानन्द शुक्ल, कोर्ट सदस्य op सिंह, मीडिया प्रभारी केके वर्मा सहित तमाम विवि के अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र छात्राओं व वालंटियरों के प्रति शुभकामना। हजारों अतिथियों का  स्वागत व सेवा  किया गया। वैचारिक रूप से कुम्भ अनेकता में एकता का मंत्र दे गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *