Home > अवध क्षेत्र > अयोध्या > रविवार को पुलिस लाइन मे जोगेंद्र कुमार ने नवागत एसएसपी के रूप मे किया पदभार ग्रहण

रविवार को पुलिस लाइन मे जोगेंद्र कुमार ने नवागत एसएसपी के रूप मे किया पदभार ग्रहण

अम्बिकानन्द त्रिपाठी
फैज़ाबाद | शासन के मंशानुरूप कार्य करना जिले मे कानून व्यवस्था बनाये रखना नवागत एसएसपी जोगेंद्र कुमार की प्रमुख प्राथमिकता होगी।इसके अलावा समाज मे अराजकता का माहौल पैदा करने वाले अपराधियो की जगह खुला आसमान नही बल्कि जेल की सलाखे होगी।यह बाते सोमवार को नवागत एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने पुलिस लाइन स्थित परिसर मे एसएसपी पद का कार्यभार संभालते के बाद नव भारत चेतना न्यूज चैनल संवाददाता से एक खास मुलाकात मे कही।पुलिस विभाग मे स्वच्छ छवि, तेज तर्रार व अनुभवी पुलिस अफसर के रूप मे जाने वाले नवागत एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने जिले मे अपने अधीनस्थ सभी पुलिसकर्मियो से अपेक्षा की कि सभी पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्रो मे भ्रमण करते हुए दिखे व अपराधो पर अंकुश लगाये।इसके अलावा उन्होंने कहा कि थाना परिसर मे आने वाले सभी फरियादियो व महिलाओ से सालीनता से पेश आकर शीघ्र से शीघ्र उनके समस्याओ का निराकरण निष्पक्ष भावना से करे।जिसके चलते पुलिस विभाग व शासन की छवि जनता मे दिखे।उन्होंने सभी पुलिसकर्मियो को सख्त निर्देश दिये कि वे सभी अपने अपने क्षेत्रो मे भ्रमण कर चल रहे दुर्गापूजा व रामलीला पर्व को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने का कार्य करे।जो भी व्यक्ति इस दौरान कानून व्यवस्था को हाथ मे लेने की कोशिश करते पाया जाय तो पुलिस उनसे सख्ती से पेश आये।ज्ञात हो कि जोगेंद्र कुमार 2007 बैच के आईपीएस एटीएस लखनऊ से फैजाबाद के एसएसपी बनाए गये है । कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने सभी पुलिसकर्मियो से परिचय प्राप्त किया।इस अवसर पर एसपी देहात संजय कुमार, एसपी सुरक्षा त्रिभुवन नाथ तिवारी ,एसपी सिटी अनिल कुमार सिसोदिया, सीओ सिटी धनंजय कुशवाहा ,अग्निशमन अधिकारी राज किशोर राय ,सीओ बीकापुर अरविंद कुमार चौरसिया, सी ओ मिल्कीपुर रुचि गुप्ता ,सीओ अयोध्या राजु कुमार साव, सी ओ रामजन्मभूमि परिसर अजय राय, नगर कोतवाल अमर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक हरेंद्र सिंह यादव रहे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *